अनुग्रह परासर
सफल समाचार देवरिया
निःशुल्क रोजगार मेला 01 जुलाई को
देवरिया जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेन्टर, देवरिया के तत्वावधान में जिला सेवायोजन कार्यालय, जी०आई०टी०आई० कैम्पस में 01 जुलाई को को पूर्वाह्न 10 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी विजन इण्डिया प्रा०लि० के द्वारा हिन्डाल्कों एवं सुब्रोज लि० कम्पनी हेतु नैप्स ट्रेनी के पद पर कैम्पस चयन किया जाएगा। हिन्डाल्को हेतु आईटीआई फीटर, वेल्डर एवं इन्स्ट्रुमेन्टेशन ट्रेड के उत्तीर्ण पुरूष अभ्यर्थी एवं सुब्रोज हेतु आई०टी०आई० समस्त ट्रेड के पुरूष अभ्यर्थी पात्र हैं। दोनो हेतु आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी है।
उपर्युक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कर 01 जुलाई, 2024 को 10 बजे अपने रज्यूम (बायोडाटा) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन रू0-12500/- भर्ती कम्पनी द्वारा निर्धारित किया गया है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकतें है। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है, प्रतिभाग करने या चयन होने एवं उसके उपरान्त भी किसी प्रकार की धनराशि देय नहीं है। यदि किसी के द्वारा धनराशि मांगी जाती है तो जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया में सूचित करें।