कलश यात्रा के साथ मारुति नंदन महायज्ञ 6 जुलाई से होगी शुरू

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

 

कलश यात्रा के साथ मारुति नंदन महायज्ञ 6 जुलाई से होगी शुरू

– अंतिम दिन 14 जुलाई को होगी गरीब कन्याओं की शादी, अयोध्या व प्रयागराज से आए महंत देंगे आशीर्वाद

– प्रतिदिन चलेगा विशाल भंडारा, श्रद्धालु करेंगे प्रसाद ग्रहण

– शिव शक्ति महिला मंडल एवं भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट तैयारियों में जुटा

– रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में किया गया है आयोजन

फोटो: क्रमशः 1.अयोध्या मणिराम छावनी के महंत कमल नयन दास जी मशराज। 

2. भिक्षुक भिखारी जंगली दास,दीनबंधु,रमाशंकर गिरी जी महाराज।

 

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ 6 जुलाई से शुरू होगी। जिसका समापन 14 जुलाई को गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ एवं गरीब कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 6 जुलाई को कलश यात्रा, कलश स्थापना व अग्नि प्रवेश के साथ ही मारुति नंदन महायज्ञ शुरू होगी। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, रेवती रमण तिवारी समेत अन्य आचार्यों के जरिए मारुति नंदन महायज्ञ एवं निर्धन कन्याओं की शादी कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा।उन्होंने यह भी बताया कि गरीब कन्याओं की शादी 14 जुलाई को होगी, कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज व प्रयागराज के महंत बलबीर गिरी जी महाराज भी आएंगे। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट कसारी रामगढ़ व शिव शक्ति महिला मंडल के पदाधिकारी,सदस्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक शिव शक्ति महिला मंडल सुशीला पाठक, सविता देवी, संगीता देवी, किरन मोदनवाल, कृष्णावती देवी, चिंता मौर्य, विमला देवी, जगवंती केशरी, कालो देवी, हीरा सिंह, मनोज केशरी,शालिक राम शाहू,अजय सिंह, परमानन्द,बिरजू दास, रमेश बैश, राजेंदर दास, जवाहर केशरी का विशेष योगदान है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *