प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
अपने समाज के प्रति समर्पित भाव निष्ठावान व्यक्ति – बृजेश सिंह
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की गठन प्रक्रिया दिनांक 7 जुलाई को संपूर्ण हो गई,कार्यकारिणी के सभी दायित्व सक्षम और योग्य लोगों द्वारा पूर्ण हो गई,इसका स्वरूप,उद्देश्य और लक्ष्य लगभग स्पष्ट हो चुका है, सभी पदाधिकारी अपने अपने काम में लग भी गए हैं। इसके गठन या संचालन का कार्य यदि रजनीश राय जी द्वारा किया जा सका है तो उसके पीछे बृजेश सिंह जी जिनकी पृष्ठभूमि सोनभद्र से है और इनके पिता श्री ईश्वरी नारायण सिंह जी जो सोनभद्र से कांग्रेस के स्थापित नेता और बड़ा चेहरा माने जाते थे, जिनकी समाज को लेकर एक समर्पित सोच और इसको एकजुट करने का भागीरथ प्रयास रहा और लंबे समय तक सोनभद्र में स्थापित ब्रह्मर्षि समाज के विभिन्न दायित्वों पर रहे और कई बड़े आंदोलनों में समाज के सहयोग और ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के वर्तमान संरक्षक वीरभद्र राय जी के साथ मिलकर समाज हित में अनन्य उपलब्धियां हासिल किए हैं। आप उनके ही सुपुत्र हैं और वर्तमान में L&T में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।आपको बेहद स्पष्टता से जानकारी दे रहा हूं की इसकी निर्माण प्रक्रिया, गठन और लक्षित उद्देश्य यदि संस्था हासिल करती है तो इसका श्रेय बृजेश राय जी को सबसे पहले जायेगा।
ये लखनऊ में ब्रह्मर्षि समाज के शायद पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिनके द्वारा किसी भी अस्वस्थता में भी किसी कार्यक्रम से गैरहाजरी नही होती है और कोई भी कार्यक्रम ऐसा नही होता होगा जिसमे इनका आर्थिक योगदान सहयोग न होता हो..! समाज के प्रति समर्पित भाव के साथ साथ अन्य लोगों को भी आप सदैव इस बात के लिए प्रेरित करते रहते हैं की अपनी आय का अपने जीवन का और अपने समय का एक हिस्सा यदि आपने समाज के लिए नही दिया तो क्या दिया और अपने जीवन में आपने क्या किया..?ऐसे तमाम लोगों के विचारों को समेटे ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन यदि अपने लक्ष्य को प्राप्त करती है तो निश्चित रूप से श्री बृजेश राय जी की पहल इनके प्रयास और योगदान को एक बड़ा बल मिलेगा साथ साथ संतुष्टि भी…!