सफल समाचार गणेश कुमार
राजस्व विभाग की टीम ने जांच कर क्रशर मालिक को दिया सख्त निर्देश
ओबरा।शारदा मंदिर के पीछे विगत 50 ,60 वर्ष से निवास कर रहे गरीब मजदूरों के मकान-जमीन को कब्जा करने की कोशिश क्रशर व्यवसायी द्वारा की जा रही थी।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के विरोध के बाद राजस्व विभाग द्वारा जांच की गई और बालेश्वर कृष्णा स्टोन प्रोडक्ट के क्रशर मालिक अरुण कुमार गुप्ता को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि वहा पर उपस्थित गरीब मजदूरों के घर के आस पास गिट्टी व भस्सी का भंडारण ना करें तथा स्वच्छता रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी, आर पी त्रिपाठी जयशंकर भारद्वाज,लालचंद,शमीम अख्तर खान,सविता देवी,भागमनी देवी व गरीब मजदूरों में हर्ष व्याप्त है।