कुशीनगर मांगे पूरी नही हुई तो बीए बीएसए कार्यालय पर देंगे धरना शिक्षक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

पडरौना। रविंद्रनगर स्थित संविलयन विद्यालय परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें डिजिटल उपस्थिति में होने वाली दिक्कतों को दूर करने की मांग की गई।

 

शिक्षक संगठनों ने चेताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक राजकुमार सिंह ने कहा कि शासन ने शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी के लिए निर्देश जारी किया है। शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति देने से पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन उसमें आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाए। इसके अलावा पूर्व में चली आ रही शिक्षकों को की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा और शासन के बीच हुई वार्ता में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उसका अबतक पालन नहीं हुआ। 

उन्होंने कहा कि शासन शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारियों और लिपिकों के समान ईएल, द्वितीय शनिवार को अवकाश, 15 हाफ सीएल की सुविधा दे। इन मांगों के पूरा होने के बाद ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने चेताया कि यदि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं हुई तो 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान अनूप सिंह, राम दिनेश सिंह, मार्कंडेय नाथ त्रिपाठी, मुकुंद देव सिंह, ध्रुव नारायण यादव, श्रीकांत यादव, रितेश सिंह, देवेंद्र ओझा, शंभु यादव, सुरेश रावत, धर्मेंद्र सिंह, विद्यासागर

पांडेय, मनोज मिश्रा, फरहत, संजीव सर, मेहरुद्दीन, संजय मिश्रा, श्याम सुंदर वर्मा, राधेश्याम वर्मा, महेंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंह, शैलेश सिंह, शोभीलाल गुप्ता, रामप्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *