मनमोहन राय
सफल समाचार लखनऊ
देश में बिजली की सर्वाधिक आपूर्ति करने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद;
एक बार फिर से यूपी देश में नंबर 1,
सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा देने में..
सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा देने की कसौटी पर उत्तर प्रदेश राज्य को भारत सरकार के नीति आयोग के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एस.डी.जी) अर्थात सतत विकास लक्ष्य के इंडिया इंडेक्स में शत-प्रतिशत (100 में से 100) अंक प्राप्त हुए हैं।
राज्य के 100% घरों में बिजली पहुंचाने सहित ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए देश में शीर्ष स्थान (नंबर 1) प्राप्त किया है। इसके बल पर उ॰प्र॰ सतत विकास लक्ष्य के इंडिया इंडेक्स में Achiever State यानि उपलब्धि वाला राज्य भी बन गया है।
इस सूचकांक के माध्यम से नीति आयोग राष्ट्रीय एवं राज्यों के स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं की सफलता का आँकलन करते हुए राज्यों की रैंकिंग करता है।