बुधवार को निकलेगा ताजिया जुलूस, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव -ताजिया जुलूस में सुरक्षा के लिए पीएसी जवान रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सुनीता राय 

सफल समाचार गोरखपुर 

बुधवार को निकलेगा ताजिया जुलूस, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

 

-ताजिया जुलूस में सुरक्षा के लिए पीएसी जवान रहेंगे मौजूद

 

 

 

गोरखपुर।प्रखंड क्षेत्र में दरगाह पर चादर चढ़ाने के साथ ही मुहर्रम का त्योहार आरंभ हो गया है। यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। मुहर्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गोरखपुर जिले में बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस निकाला जाएगा।

मुस्लिम समाज के लोग मातम करते हुए ताजिए को कर्बला तक ले जाएंगे।मोहर्रम के त्योहार पर शांति व्यवस्था एवं अलम व ताजियों के जुलूस को सही ढंग से निकलवाये जाने के लिए पुलिस ने सर्तकता बढ़ा दी है।अलम के गुजरने वाले मार्गो पर पड़ रहे अवरोधों को दूर करने के लिए पुलिस ने होमवर्क शुरू कर दिया है।एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्र के गाँव व मोहल्लों में जाकर पुलिस व्यवस्थाओं के संबध में जायजा लिया।गौरतलब है कि मोहर्रम के पर्व पर अलम व ताजियों को गाँव और कस्बों में परम्परागत रूप से निकाला जाता है।गाँव में जिन मार्गो से होकर यह जुलूस गुजरता है। उन मार्गो पर पुलिस बल को आवश्यकता अनुसार तैनात किया जा रहा है।इस दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो,इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खास बंदोबस्त किया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं।एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है।एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी उत्तरी सर्कल थानों पर पीस कमेटी की बैठक पूर्ण कर ली गई है।जुलूस और रूटों के समीक्षा हो चुका है।कर्बला की साफ सफाई को लेकर सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *