ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की पहली गूगल मीटिंग हुई सकुशल संपन्न

उत्तर प्रदेश कुशीनगर गोरखपुर देवरिया लखनऊ

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की पहली गूगल मीटिंग हुई सकुशल संपन्न

 

बह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवीण कुमार शाही एवं त्रिलोकी नाथ राय ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार की रात्रि मे सात बजे से १० बजे तक ब्रह्मषि समाज के हित मे सम सामयिक विषयों पर 

एसोसिएशन की गूगल मीटिंग की प्रथम श्रृंखला का शुभारम्भ हुआ।

जिसमे देश भर के तमाम प्रदेशों के प्रभारी और संयोजक मंडल ने भाग लिया.! सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

 

1.संगठन विस्तार की रूप रेखा।

2 कार्यकारिणी बैठक में लिए गए निर्णयों की वर्तमान स्थिति…और उसमे आ रहे अवरोध….! समाधान के तरीके पर चर्चा। 

3 जिन जगहों पर जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के लिए कुछ नाम सुझाव में आए थे उनके नामों पर विस्तृत चर्चा हुई….!

4 किसी भी कंपनी या संस्था का आईटी डिपार्टमेंट सबसे प्रमुख माना जाता है इसलिए अपनी संस्था के सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट को अपडेट करने के लिए आईटी संयोजक अखिलेश राय जी को जिम्मेदारी दी गई और देवरिया, मऊ, आजमगढ़ , गाजीपुर, गोरखपुर, महराजगंज सहित कुछ अन्य जनपद में कुछ नामों पर निर्णय भी लिया गया।

साथ ही साथ जिस जनपद की कार्यकारिणी कुशीनगर की जो लगभग एक साल पहले से गठित हो चुकी है उनके पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष श्री बृजेश राय जी (तृतीय) तथा रजनीश राय महासचिव द्वारा दिया गया व्यवहारिक अनुभव विशेष रूप से चर्चा और समीक्षा में रहा। 

 कुछ अन्य जगह से भी कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

मीटिंग मे 31 जुलाई तक अधिकतम समाज बाहुल्य लगभग सभी जिले की कमेटी गठित कर लेने पर सहमति बनी और उसके बाद ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन और विस्तार पर विधिवत चर्चा हुई।

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ के एन राय कमलेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *