हरेला पर्व पर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृव में तमाम। पर्यावरण प्रेमियों ने पौध रोपण किया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

मयंक तिवारी 

सफल समाचार उधम सिंह नगर 

हरेला पर्व के दूसरे दिन भी श्रावण मास में समूचे उत्तराखण्ड में मनाया जाना है, उसके उपलक्ष में आज गांधी पार्क रूद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जी के नेतृत्व में तमाम पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न प्रजाति जैसे पीपल, बरगद ,जामुन नीम आदि पर्यावरण हेतु लाभकारी पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड राज्य की धरोहर है हरेला पर्व एक दूसरे को समझने का माध्यम है हम प्रीति की भावना से समस्त उत्तराखंड राज्य की संस्कृति को आम जनमानस के मानसिक पटल पर पहुंचा सकते हैं आवश्यकता है एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ाने की हम पौधरोपण करके अपने पर्यावरण का संतुलन कर सकते हैं और पर्यावरण अगर ठीक रहेगा तो हमारे मानसिक विकार और हमारा शरीर भी ठीक रहेगा इसलिए हरेला पर्व की शुभकामना देता हुआ मैं आम नागरिक निवेदन करूंगा कि कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करें ताकि हमको पर्यावरण संतुलन से हमारा शरीर भी ठीक रहे और आम जनमानस स्वस्थ रहें आज हम नीम का पीपल का बरगद के तमाम पेड़ बढ़ का पेड़ हम लोग आज गांधी पार्क में लगा रहे हैं यह गांधी पार्क हमारी धरोहर है हम इसको समाप्त नहीं होने देंगे इसलिए जब सब क्षेत्र में पीपल के पेड़ लग जाएंगे तो किसी की हिम्मत नहीं वह पीपल के पेड़ काट ले या पीपल के पेड़ ले जाए। तो सभी को हरेला पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शैल परिषद के महामंत्री एड0 दिवाकर पाण्डे, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश दनाई,शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवल,गोविंद राय ,जगदीश सुखीजा ,राजकुमार भूसरी, राजेश ग्रोवर ,अजय नारायण, संजय ठुकराल, भुवन गुप्ता, आनंद शर्मा राकेश सिंह, अंकित चंद्रा ,दिनेश बम, राजेंद्र बोरा, संतोष दिवाकर, संजीव गुप्ता, सुखवंत सिंह ,राजेश सक्सेना, आवेश गंगवार,मनोज गुप्ता, नीरज खुग्गर ,केरु मंडल ,शत्रुघन सिंह, रविंद्र धर ,ललित सक्सेना ,विक्की कश्यप ,पुष्पेंद्र सहगल ,वीरेंद्र ,अनिल खत्री आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *