अंकित राय ने चाइना से एम. बी. बी. एस. की डिग्री हासिल करने के उपरांत भारत में आयुर्विज्ञान राष्ट्रीय परीक्षा एफ.एम.जी.ई. को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करके परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

जनपद कुशीनगर के विकाश खण्ड दुदही के मठिया भोकरिया निवासी सत्येन्द्र कुमार राय उर्फ गुड्डू राय के इकलौते पुत्र व तुलानारायण राय के पौत्र अंकित राय ने चाइना से एम. बी. बी. एस. की डिग्री हासिल करने के उपरांत भारत में आयुर्विज्ञान राष्ट्रीय परीक्षा एफ.एम.जी.ई. को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करके परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटे की सफलता पर अपार खुशी जाहिर करते हुए सत्येन्द्र कुमार राय उर्फ गुड्डू राय ने बताया कि अंकित शुरू से ही पढ़ने में मेघावी थे इन्होंने हाई स्कूल व इण्टर की पढ़ाई सनबीम बनारस से किया। उनके लगन शीलता को देखते हुए मेरे छोटे भाई राजन राय ने उचित मार्गदर्शन देकर अपने के खर्चे से चाइना भेजा और अंकित ने पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई किया । अंकित की पढ़ाई का पूरा श्रेय छोटे भाई राजन राय को जाता है। जबकि पारिवारिक पृष्ठभूमि देखा जाय तो किसान परिवार से अंकित राय बाबा आते जो राजापाकड़ विद्यालय से प्रधानाचार्य होकर रिटायर हुए हैं तथा अंकित पिता इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई के रुप जाने जाते हैं इनकी सफलता पर तुलानारायण राय, अरुणेंद्र राय, प्रताप नारायण राय, प्रवीण राय, झुन्नू राय, दुर्गेश राय बगही , ब्रजेश राय माधोपुर, प्रवीण शाही तुर्कपट्टी, जयंत कुमार शाही, जयप्रकाश राय, अखिलेश जायसवाल, विनोद यादव गुरवलिया, सहित ब्रम्हषि वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित क्षेत्र सभी लोगो ने बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *