सफल समाचार गणेश कुमार
प्रशासन की लापरवाही से हत्या, शादी के तीन माह बाद ही विधवा बनी मासूम
सोनभद्र।सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्थरी में हत्या की जानकारी पाकर पहुंचे सीपीएम जिला मंत्री नंदलाल आर्य और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। मृतक की पत्नी ने हत्या के पीछे पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताया है।सीपीआईएम जिला मंत्री नंदलाल आर्य ने कहा अरविंद चौहान 20 वर्षी पुत्र छोटे लाल चौहान की विधवा ने बताया की 5 दिन पूर्व गांव के ही एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों के बीच मारपीट हुआ था। मृतक की पत्नी ने बताया इसके पीछे का कारण आरोपी पक्ष गांजा की तस्करी करता है।कुछ पुलिस कर्मियों से उनकी सांठगांठ है इसी साठगांठ के परिप्रेक्ष में चार दिन पूर्व कुछ पुलिसकर्मी मृतक के घर पहुंचकर , दरवाजे पर खड़ी बाइक अन्य सामान को तोड़फोड़ किया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए गांजा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा सोनभद्र में इस तरह की घटना अत्यंत दुखद है। यह घटना दर्शाता है कि सोनभद्र में कानून व्यवस्था का कितना बुरा हाल है। लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा कम होता जा रहा है इसलिए आज स्थानीय पुलिस पर ग्रामीण आक्रामक हो गए और स्थानीय पुरुष को वापस जाना पड़ा था। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आज पीड़ित परिवार से मिलने में जिला मंत्री परिषद सदस्य का0 प्रेम नाथ,सीपीआईएम ब्रांच मंत्री अनपरा शिवकुमार उपाध्याय ऊर्फ गुड्डू, सीपीआईएम ब्रांच मंत्री चुर्क का0 हनुमान प्रसाद,अनवर अली अंसारी आदि शामिल रहे।