सफल समाचार
मण्डलायुक्त ने बी0एच0यू0 बरकछा में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के विभिन्न संकायो का भ्रमण कर किया निरीक्षण
मीरजापुर। मण्डलायुक्त डा0 मुथुकुमारस्वामी बी0 विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय (बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय, राजीव गाॅधी साउथ कैम्पस ब्रांच बरकछा मीरजापुर) का भ्रमण किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों का भ्रमण करते हुए समस्त संकाय अध्यक्षों से संकाय के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। भ्रमण पश्चात महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 एन0के0 सिंह, अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग, मीरजापुर, डा0 राकेश कुमार चैरसिया, मुख्य पशु चिकित्साधिाकारी, मीरजापुर, डा0 राजेश कुमार एवं मुख्य पशु चिकित्साधिाकारी, सोनभद्र डा0 अजय कुमार मिश्रा एवं विभिन्न संकाय अध्यक्षों के साथ कालेज एवं राजकीय पशु चिकित्सालय क्षेत्र अन्तर्गत विभाग के कार्यक्रमों का विषय विशेषज्ञों के तकनीकी सहयोग की अपेक्षा करते हुए एक विस्तृत योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें मण्डल के पशुपालकों को इण्टरप्रीन्योरशीप डेवलेपमेंट पर कार्य किया जाय जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि हो सके। साथ ही साथ महाविद्यालय पर विकसित की जा रही मुर्गी की देसी प्रजाति कड़कनाथ को कुक्कुट पालकों में प्रचलित कराने हेतु कुक्कुट पालकों को कार्यक्रमों के माध्यमों से प्रोत्साहित किया जा सके।कालेज के विषय विशेषज्ञों की विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों/वाॅझपन शिविरों एवं शल्य चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय।