सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
आज २८/०७/२०२५ विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सृजन वेलफेयर सोसाइटीज और आशा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में ग्रीन वारियर्स प्रोजेक्ट जो की आकृति पांडेय( मनोचिकित्सक, सृजन वेलफेयर सोसाइटी) एवं डॉ श्वेता जॉनसन (असिस्टेंट प्रोफेसर, St andrews college, आशा वेलफेयर सोसाइटी-Director ) के द्वारा संचालित है, इस प्रोजेक्ट के तहत वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नौका विहार, तारामंडल पर पौधा रोपण किया गया, अभी तक इस संस्था से लगभग 200 पौधे लगाए जा चुके हैं। लगाने के बाद से यह संस्था लगातार पौधे के देख रेख में भी लगी हुई है, आज सृजन वेलफेयर एवं आशा वेलफेयर दोनों संस्थाओं की प्रेसिडेंट श्रीमती रेखा पांडेय एवं श्रीमती आशा johnson तथा इमैनुएल johnson. भी मौजूद रहें और इस टीम का काफ़ी उत्साह वर्धन किया। यह प्रोजेक्ट गोरखपुर को 10000 पेड़ पौधे देने के लिए स्वयं को संकल्पित कर चुका है।