एक अस्पताल सील, एक को नोटिस, कई संचालक अस्पताल बंद कर हुए फरार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

मयंक तिवारी 

सफल समाचार उधम सिंह नगर 

एक अस्पताल सील, एक को नोटिस, कई संचालक अस्पताल बंद कर हुए फरार

रुद्रपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम ने अवैध अस्पताल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीएम ने नगर में दो अस्पतालों की जांच करने के बाद पचलड़ी के एक अस्पताल को सील किया और दूसरे को नोटिस दिया। प्रशासन की कार्रवाई की सूचना फैलते ही अवैध अस्पतालों के संचालक ताला बंद कर फरार हो गए, हालांकि एसडीएम ने अवैध अस्पतालों की सूची स्वास्थ्य महकमे से लेकर कार्रवाई लगातार करने को कहा।
एसडीएम रत्नेश तिवारी और सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसके राव ने नगर के पूर्वी बाईपास पर वरदायिनी अस्पताल की जांच की। पंजीकरण जांच करने के बाद टीम पचलड़ी पहुंची। प्रशासन के छापे की सूचना मिलते ही अवैध अस्पतालों के शटर गिर गए। दो चौराहों पर उपजिलाधिकारी के पहुंचने पर अस्पताल बंद मिला। पचलड़ी चौराहे पर शिवाय डेंटल क्लिनिक अवैध तरीके से संचालित पाया गया।

एसडीएम ने तत्काल क्लिनिक सील कराया। बगल में लाइबा अस्पताल के संचालक मिर्जा अरफान वेग को नोटिस देकर अस्पताल के कागजात तलब किए। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में अवैध अस्पताल पूरी तरह से बंद कराए जाएंगे। ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *