सफल समाचार गणेश कुमार
सावन माह में मां शीतल मंदिर पर हुआ अखंड कीर्तन व भव्य भंडारे का आयोजन
ओबरा,सोनभद्र।नगर के मां शीतला मार्ग स्थित शीतला मंदिर में सोमवार से हरि कीर्तन अखंड आयोजन किया गया जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला धाम सेवा समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन सेवार्थ रूप में मंगलवार को किया गया।भंडारे में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद मां शीतला सेवा धाम समिति के पूर्व अध्यक्ष चुन्नीलाल वैष्णवी ने बताया कि यह मंदिर की मूर्ति कई वर्ष पूर्व सन 1962 के करीब अघोरी किले के किसी व्यक्ति द्वारा लाकर यहां पर रखी गई थी और तभी से इस मंदिर की नीव पड़ी पिछले तकरीबन 62 वर्षों से मां शीतला मंदिर का अस्तित्व निरंतर प्रगतिमान रहा है । नगर के मध्य रिहायशी क्षेत्र में ये मंदिर स्थित है जिसके पास सैकड़ों वर्षों पुराना कुंआ भी रह चुका है। लगातार मंदिर पर समय-समय पर आयोजन होते रहते हैं महिला मंडल समिति द्वारा भी प्रतिदिन शाम को भजन कीर्तन व आरती का कार्यक्रम किया जाता है भव्य भंडारे की आयोजन वर्ष में तकरीबन तीन से चार बार किए जाते हैं । सेवा मात्र रूप में मंदिर मे वैवाहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।मंदिर समिति के द्वारा यह मांग भी की गई कि इतना पुराना मंदिर होने के बावजूद भी यह अभी तक नगर पंचायत से उपेक्षित रहा है उन्होंने मांग की की ओबरा नगर पंचायत के द्वारा भी इस मंदिर के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया जाए ताकि मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता का विकास भी हो सके।इस मौके पर मां शीतला सेवा धाम समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, सचिव गणेश प्रसाद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष किशोरी दास बंसल, एवं संरक्षक बलवंत अग्रवाल के साथ रामजीअग्रहरि, अरुण अग्रहरी ,अनिल केसरी, चुन्नीलाल बाजपेई ,अच्छे लाल शुक्ला जी की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महिला मंडल की सभी महिलाएं भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही।