सफल समाचार गणेश कुमार
पानी की समस्याओं को लेकर कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने पानी की समस्या को लेकर कार्यालय का किया घेराव
दो दिन में जल आपूर्ति बहाल न होने पर होगा आन्दोलन – आम आदमी पार्टी
सोनभद्र ।जल जीवन मिशन के स्थानीय कार्यालय करामाव धंधरौल पर ब्लॉक चतरा और रॉबर्ट्सगंज के ग्रामीणों संग आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश गौतम,भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजाराम, आप विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल हर घर नल जल से उत्पन्न पीने की पानी संबंधित समस्याओं को लेकर सुरेश कार्यालय प्रतिनिधि को मांग पत्र देकर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता विवेक कुमार सहित अवर अभियंता यशवंत यादव से दूरभाष से बातचीत हुआ।चेतावनी के साथ ग्रामीण वापस गए कि दो दिन में जल आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो सड़क पर बड़ा आंदोलन करेंगे।22 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से और योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर 2892 करोड़ के इस जल जीवन मिशन की शुभारंभ किया था और जनता को आश्वासन दिया था कि यह परियोजना मार्च 2024 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, जिससे हर घर नल जल पहुंचेगा, लेकिन आज 4 साल बाद आधे से भी कम गांव में नल तक नहीं लग पाया है, कई क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिए खुदाई हो रही है। जहां नल लगा है वहां भी पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। गर्मियों में ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकरों से पानी की सप्लाई होती थी लेकिन इस बरसाती मौसम में टैंकर का पानी बंद हो गए हैं, नल से जो जल आ रहा था वह भी हफ्तों से बंद है। ग्रामीण जनों के पास दूषित पानी पीने के मजबूर हैं जिसके कारण संक्रामक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत से के माध्यम से ना तो कीटनाशक छिड़काव हो रहा है, न ही कुओं में पोटाश आदि का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण अपने पानी की आपूर्ति गड्ढों,दूषित नलकूपों से करके बीमार हो रहे है। दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में न जांच की सुविधा न पर्याप्त दवाइयां हैं। इस बार ओडीपी संख्या रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसलिए हमारी मांग है पानी की आपूर्ति तत्काल बहाल हो।ग्राम पंचायत स्तर पर टैंकर से पानी मुहैया कराया जाय।आज के कार्यक्रम में कमलेश पटेल कॉपरेटिव संघ अध्यक्ष, अनवर अली अंसारी,राजेंद्र मौर्या, विजय प्रताप सिंह,कमलेश सिंह पटेल,शैलेंद्र पटेल, मोनू कुमार,इंद्रजीत,प्रदीप कुमार, प्रेम नाथ कनौजिया,मनोज कुमार,सुरेंद्र पटेल,अमरेश पटेल, जोखन पटेल, नंदलाल मोदनवाल, लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश,राम नारायण, पप्पू, शिवा,विष्णु शामिल रहे।