सफल समाचार
सावन की बरसे बदरिया शिव के नाचे बदरिया झूमे, बम भोले नगरिया
झूमे शिव भक्त, लगे हर हर महादेव के जयकारें
श्री सिद्ध पीठ शिव पार्वती अमर डम डम गुफा जी की हुई दिव्य आरती
भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
डाला,सोनभद्र। जिला मुख्यालय से 34 किलोमीटर सलाई बनवा स्थित श्री श्री सिद्ध पीठ शिव पार्वती अमर गुफा दुबरा घाटी सलाई बनवा डम डम गुफा पर सोमवार की देर सुबह से महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन मंदिर के पुजारी पंकज शास्त्री एवं समिति के नेतृत्व में कराया गया।श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा और उन्होंने शिव भगवान की पूजा-अर्चना की। समापन अवसर पर पुजारी पंकज शास्त्री जी ने कहा कि भगवान शंकर सृष्टि सृजन कर्ता व इसके संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि महादेव अनंत है अर्थात जिसका न तो कोई प्रारंभ है न ही कोई मध्य और न ही कोई अंत। सृष्टि के संहारक कर्ता भी भगवान शिव ही हैं। सृष्टि सृजन के लिए वह स्वयं विष धारण कर लेते है तथा दूसरों को अमृत बांट देते है। उन्होंने देव, मानव, असुर सभी के प्रति समान ²ष्टिकोण अपनाकर उनका कल्याण किया है। वे दया निधान तथा अल्प भक्ति में ही प्रसन्न होकर वांछित फल प्रदान करते हैं। पुजारी ने कहा शिव जब अपने भक्त पर प्रसन्न होते है तो कृपा बरसाते हैं। भगवान केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है।इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक भानु प्रताप, आदित्य प्रताप सिंह, दीपक राय, हिमांशु सिंह,नीरज जायसवाल, पुनीत पांडे, राम लखन राव, दीपू शर्मा,चन्नू, विक्की गुप्ता, आदर्श केसरी,विशाल भारती, राज राव, रमेश राव , ज्योति राव, सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।