प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
अंतर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का खुलासा, 06 राशि गोवंशीय पशुओं मय पिकअप वाहन, टाटा नेक्सान कार व अवैध शस्त्र के साथ एक महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सन्तोष कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में गोतस्करों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.08.2024 को सुधियानी पेट्रोल पम्प से बोदरवार की तरफ 200 मी0 आगे पुल के पास से थाना कप्तानगंज व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक अदद पीकअप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 06 राशि गोवंशीय पशुओं तथा अवैध शस्त्र व अपराध में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार वाहन संख्या (UP 57 BQ 5274), गोवंशो को काटने व लादने के कुछ उपकरण, अपराध में प्रयुक्त 03 अदद एण्ड्राएड मोबाईल फोन तथा अपराध से अर्जित कुल पांच हजार रूपये/- की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 430/2024 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गैगं एक शातिर पशु तस्कर गैंग है जो बिहार के पश्चिमी चम्पारण में तमकुहा क्षेत्र से रात्रि में हारून पुत्र नसीम साकिन तमकुहा थाना धनहा पश्चिमी चम्पारण बिहार की महिन्द्रा पिकअप लोडर BR22GC3547 से गोरखपुर हेतु गौवंशो को लदवाने के लिए चलते है तथा पुलिस की चेकिंग से बचने व उक्त अपराध को सफल बनाने के लिए एक टाटा नेक्सान UP57BQ5274 को लाइनर के रूप में उक्त पिकअप से कुछ किलोमीटर आगे रास्ता क्लियर हेतु सूचना देने हेतु साथ साथ चलते है तथा उपरोक्त पिकअप महिन्द्रा में रोजिद अंसारी व 02 अन्य व्यक्ति निवासीगण धनहा पश्चिमी चम्पारण बिहार बैठते है तथा अपने पास अवैध तमंचे व कारतूस भी रखते है ताकि घेराव होने पर इनका उपयोग/फायरिंग कर बचा जा सके तथा टाटा नेक्सान लग्जरी उपरोक्त गाडी में नजमा पत्नी नूरमोहम्मद , प्रमोद राम पुत्र रघुनाथ के साथ बैठकर उक्त पिकअप को लाईनर के रूप में रास्ता क्लियर कराती है तथा महिला होने के नाते उसपर कोई शक भी नही करता है आपस में परिवह के रूप में गौवंशो को बिहार ले जाने में उक्त बरामदा मोबाईलो से आपस में सम्पर्क में रहते है तथा उपरोक्त गैग द्वारा बिहार पश्चिमी चम्पारण से गौवंशो को बिहार कटवाने हेतु गोरखपुर जिले से पिपराईज होते हुए कप्तानगंज, रामकोला , पडरौना, बांसी से तमकुहा बिहार ले जाकर गौकशी कराते है और इस अपराध से अवैध धन अर्जित करते है पूर्व में उक्त अपराधो से अर्जित किये गये धन से ही अभियुक्ता नजमा द्वारा कुशीनगर पडरौना स्थित छावनी में स्थित सिमेण्ट फैक्ट्री के पास जमीन लेकर अवैध धन से मकान बना लिया तथा इस गैग को चलाने में सक्रिय भागिदारी निभाती है तथा उपरोक्त आपराधिक कृत्यो से अर्जित अवैध धन से इन लोगो द्वारा धनहा निवासी हारून पुत्र नसीम के नाम से महिन्द्रा पिकअप व लग्जरी टाटा नेक्सान उपरोक्त गाडी को खरीदा गया है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 430/2024 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/4/25 आर्म्स अधि0 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-नजमा पत्नी नूरमोहम्मद सा0 दौनहा थाना धनहा जनपद प0 चम्पारण बिहार
2-रोजिद अंसारी पुत्र हारुन अंसारी सा0 तमकुहा थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार
3-प्रमोद राम पुत्र रघुनाथ राम सा0 धनमतिया पिपरा थाना जोगापट्टी जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार
अभियुक्त रोजिद अंसारी का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 110/2024 धारा 8/20/21 एनडीपीएस अधि0 थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार
बरामदगी
1-06 राशि गोवंशी पशु
2-अपराध में प्रयुक्त एक अदद पीकअप वाहन संख्या BR 22 GC 3547
3-अपराध में प्रयुक्त एक अदद TATA NEXON वाहन संख्या UP 57 BQ 5274
4-दो अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 12 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
5-गौवंशो को काटने हेतु एक अदद बांका लोहे का धारदार
6-एक ठोस लकडी का भारी ठिया व एक अदद रस्सी
7-03 अदद एण्ड्राएड मोबाईल फोन (भिन्न भिन्न कम्पनियों की)
9-अपराध से अर्जित कुल 5,000/- रूपये नगद
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1-प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त थाना साइबर जनपद कुशीनगर म
2-थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-व0उ0नि0 सुर्यभान यादव थाना कप्तानगंज कुशीनगर
4-उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 सुरज सिंह यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 अनिल गहलोत थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
7-उ0नि0 अवनीश कुमार यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
8-उ0नि0 श्रीप्रकाश राय थाना साइबर जनपद कुशीनगर
9-का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा थाना साइबर जनपद कुशीनगर
10-हे0का0 राकेशकुमार 02 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
11-का0 इतेश कुमार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
12-का0 रितेश यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
13-का0 हरेन्द्र यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
14-का0 अमरबहादुर सरोज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
15-का0 प्रमोद कुमार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
16-का0 शिवप्रसाद कुशवाहा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
17-का0 अनिल यादव 2 थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
18-का0 भगवतीदत्त यादव थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
19-का0 आलोक कुमार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
20-का0 बृजेश विश्वकर्मा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
21-म0का0 ममता भारती थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
22-म0का0 प्रिती शाह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पूरी पुलिस टीम को 15,000/- रु0 पुरस्कार दिया गया है।