उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में एक पद के लिए 56 अभ्यार्थियों में मुकाबला 

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड कुशीनगर गोरखपुर देवरिया लखनऊ सोनभद्र

मनमोहन राय 

सफल समाचार लखनऊ 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में एक पद के लिए 56 अभ्यार्थियों में मुकाबला 

 

48 लाख में से 34 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल लगभग 30 % परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ी हर 56 में से एक का होगा फाइनल 

 

 

सबसे बड़ी परीक्षा में अंतिम दिन सवार्धिक 72 % अभ्यथि हुए शामिल

 

पांचवे दिन परीक्षा के दौरान 18 आरोपी हुए गिरफ्तार कुल 

 

कड़े सुरक्षा के बीच अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा शनिवार पाचवे दिन सकुशल संपन्न हुआ परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी सामने नही आई

जो दूसरे राज्यों के लिए चयन परीक्षा 

का मानक साबित हुआ।

23, 24, 25, 30, व 31 अगस्त को 10 पालियों में हुए लिखित परीक्षा में लगभग 34 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए परीक्षा के अंतिम दिन सावर्धिक 72 % अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदो पर भर्ती के लिए परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों को शामिल होना था परीक्षा में लगभग 70 %अभ्यर्थी शामिल हुए।

जबकि 30 % परीक्षा छोड़ दिया 

अब सिपाही के लिए हर एक पद के लिए औसतन 56 अभ्यर्थी के बीच मुकाबला है ।

 

परीक्षा के अंतिम दिन 67 जिले में 1174 परीक्षा केन्दो में कड़ा पहरा रहा इस दौरान दोनों पालियों में 54 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *