सफल समाचार गणेश कुमार
भारी बारिश ने गडिया में मचाई तबाही
● आईपीएफ टीम ने किया दौरा, प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
म्योरपुर, सोनभद्र, 1 सितंबर 2024।विगत दिनों से हो रही भारी बारिश ने ब्लॉक के गडिया गांव में भारी तबाही मचाने का काम किया है। इस गांव का संपर्क मार्ग डूब गया है जिससे सैकड़ो लोगों का आवागमन बाधित हो गया है और बच्चे विद्यालय तक नहीं जा पा रहे हैं। हालत इतनी बुरी है कि लोगों को इलाज भी नहीं मिल रहा है। बारिश के कारण कई किसानों की फसल पूरे तौर पर डूब चुकी है लेकिन उन्हें मुआवजा देने की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका और मजदूर किसान मंच के तहसील प्रभारी राम विचार गोंड ने आज गडिया का दौरा किया। नेताओं ने उक्त समस्याओं पर एसडीएम दुद्धी से दूरभाष पर वार्ता करके समस्याओं के निस्तारण का अनुरोध किया।नेताओं को ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश से बेहद दिक्कतों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों ने विगत एक सप्ताह पहले वहां की समस्याओं को लेकर म्योरपुर ब्लॉक में ज्ञापन भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने कहा कि यदि रपटा की जगह वहां पुलिया का निर्माण कर दिया जाए तो भविष्य में लोगों के आवागमन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। किसानों की बर्बाद हुई फसल के लिए तत्काल मुआवजा की भी मांग लोगों ने उठाई। आइपीएफ नेताओं ने भरोसा दिलाया कि उनके सवालों को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है और यदि कार्रवाई नहीं होती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।