शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
एसपी से गुहार लगाने के बाद भी थानेदार ने नहीं किया केस दर्ज
किसी भी थाना का मामला हो महिला के आरोप पर ही थानेदार मुकदमा दर्ज कर लेते हैं। लेकिन तरकुलवा थानेदार लगभग 20 दिनों से विभिन्न प्रकार का बहाना बनाकर एफआईआर दर्ज नहीं करने वाले थानेदार के खिलाफ विवाहिता ने एसपी संकल्प शर्मा से गुहार लगाया था। चार दिन भी जाने के बाद भी तरकुलवा थानेदार ने अभी तक नहीं किया केस दर्ज। अधिकारियों को गुमराह करके फोन पर विभिन्न प्रकार के बहाना बनाकर टालमटोल करते नजर आ रहे हैं थानेदार
मामला देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया पट्टी की रहने वाली एक विवाहिता नेहा देवी ने ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान होकर थाने में न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन एसो तरकुलवाने अपने हिसाब से मुकदमा दर्ज करने की बात की थी। जब विवाहिता ने अपनी पूरी आपबीती सामने रखी तो फिर भी थानेदार ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके चलते विवाहिता देवरिया एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। आज लगभग 20 दिन होने के बाद भी थाने में केस दर्ज न होने के कारण अब विवाहित मुख्यमंत्री दरबार जाएगी। विवाहिता का आरोप है कि हमारे ससुराल वालों पर पहले से ही जघन्य अपराध करके सलाखों के पीछे जा चुके हैं। और ससुराल के पूरे लोग हमसे अपाची गाड़ी और ₹200000 के डिमांड के साथ मेरे साथ मारपीट दुर्व्यवहार किया गया। और मैं परेशान होकर थाने का चक्कर काट रही हूँ।