सफल समाचार गणेश कुमार
श्री दुर्गा पूजा समिति गठित हरिओम विश्वकर्मा बने अध्यक्ष
ओबरा (सोनभद्र)।आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूरे नगर में काफी उत्साह देखने को मिलता हैं जिसको देखते हुए ओबरा नगर के सेक्टर 10 के शिवमंदिर परिसर सोमवार को श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति व सुंदर कांड समिति सेक्टर 10 द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई।जिसमे पिछले वर्ष 2023 में हुए श्री दुर्गा पूजा के आयोजन व आय व्यय का व्योरा के साथ पूरी कमेटी को भंग किया गया ततपश्चात उपस्थित सेक्टर 10 के गणमान्य लोगों ने वर्ष2024 की समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की , इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे परमेश्वर देव पांडेय और शिव मंदिर के सुन्दर कांड समिति के पदाधिकारियों ने लगभग 10 वर्षा से सचिव की भूमिका निभा रहे पत्रकार गोरखपुर मेल के जिला संवाददाता हरिओम विश्वकर्मा को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 10 के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्व सम्मति से तालियां बजाते हुए हरिओम विश्वकर्मा को दुर्गा पूजा के अध्यक्ष पद दायित्व सौंपा ,कोषाध्यक्ष बाल गोविंद , और मनोज कुमार को सचिव की जिम्मेदारी दी गई।वही पूर्व अध्यक्ष मोहित सिंह पटेल ने बताया कि 2024 में खनन क्षेत्र की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से श्री दुर्गा पूजा करना चुनौती पूर्व होगा ।सेक्टर 10 में श्री दुर्गा पूजा 1981 से बांगला विधि द्वारा पूजा की जाती है तथा इसे बंगला विधि द्वारा परंपरा गत तरीके से प्रतिवर्ष मनाया जाता है और पंडाल भी कलकत्ता के कलाकारों द्वारा बनवाया भव्य जाता है , 4 दिवसीय आयोजन में एक दिन भव्य देवी जागरण का भी आयोजन किया जाता है।इस बैठक का संचालन लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किया।बैठक में दिनेश राय,आदित्य विश्वकर्मा,अजय पाण्डेय ,चंदन, विनय पटेल,ईश्वरीय नारायण दुबे, अखिलेश्वर गुप्ता, शोभ नाथ ,धर्मेंद्र, सत्यम शर्मा,मनोज दुबे, मृत्यंजय,किशन गुप्ता, विवेक,विनोद ,राजू सोनी, के साथ कई ,कर्मठ बच्चे जो पूरी पूजा में अपना पूरा समय देकर आयोजन को सफल बनाने का कार्य करते है वे सभी लोग उपस्थित हुए।