बरवापट्टी क्षेत्रांतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें फर्जी गोदनामा के आधार पर बच्चा दिया गया था। जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना स्थल का भ्रमण/निरीक्षण किया गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार  कुशीनगर 

अवगत कराना है कि कल रात्रि दिनांक 06.09.2024 को थाना बरवापट्टी क्षेत्रांतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें फर्जी गोदनामा के आधार पर बच्चा दिया गया था। जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना स्थल का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा परिवार के लोगों से बात-चीत कर स्थिति की जानकारी ली गयी। इसमें कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल रात में जब यह सूचना प्राप्त हुई तो पूरी रात अभियान चलाकर के बच्चे को बरामद कर लिया गया है और उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है और साथ ही साथ इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराकर 05 लोगों को अभी तक पकड़ लिया गया है। इसमें जो बिचौलिया था अमरेश यादव उसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है और साथ ही साथ जिसको बच्चा दिया था भोला यादव उसको भी पकड़ लिया गया है। एक फर्जी महिला क्लीनिक डॉक्टर बन के जो इसमें शामिल थी तारा कुशवाहा उसको भी पकड़ा गया है और अब तक कुल 05 लोगों की इसमें गिरफ्तारी हुई है और इसमें फर्दर कार्यवाही करायी जा रही है। इसमें एक सिपाही का भी नाम आया था उसको भी तत्काल कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। फिलहाल इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर 05 लोगों को पकड़ लिया गया। मौके पर कानून व शांति व्यवस्था कायम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *