प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर जिले के तरया सुजान में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा गया
कुशीनगर जिले के सेवरही ब्लॉक के तरया सुजान में शिक्षा विभाग की बीआरसी टीम ने एक बड़ी जांच की जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे दो स्कूलों का भंडाफोड़ हुआ। जांच में पता चला कि कार्मल पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है।
इसके अलावा उपकार शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा संचालित आर पी पब्लिक स्कूल को अपना नाम बदलने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में पता चला कि आर पी पब्लिक स्कूल के संचालक ने फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र दिखाया, जो कि इस्मायल चौराहा स्थित मदरसा स्कूल का था और जिसका नाम क्यामी सैफुल्लाह के नाम से है। शिकायतकर्ता अरविंद किशोर शाही ने बताया कि यह मान्यता प्रमाण पत्र फर्जी है और यह इस्माइल चौराहे पर स्थित एक मदरसे का पेपर है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि फर्जी पेपर दिखाने के संबंध में दुबारा जांच कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने शिक्षा विभाग को गुमराह किया है और छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है।
सीज किए हुए कार्मल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को पास के कंपोजीट स्कूल में दाखिला कराया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। शिक्षा विभाग ने आज से स्कूल के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं और स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया है।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों पर शिकंजा कसा गया है और शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया है। यह एक बड़ा कदम है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।