तरयासुजान की बहादुरपुर चौकी पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्रों को समझती है नकदी चेक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर

तरयासुजान की बहादुरपुर चौकी पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्रों को समझती है नकदी चेक

यहां नहीं होती पीड़ित के शिकायती पत्र कार्रवाई आरोप

*जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है उपरोक्त प्रार्थना पत्र जिसमें आधा दर्जन पीड़ितों लोगों ने लगभग एक सप्ताह पूर्व चौकी प्रभारी को इस आशय की शिकायत किया कि गांव के ही दो युवक आपस में बात करते गांव के लोगों के प्रति नाम रखकर अभद्र और अपशिष्ट भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यहां तक कि दो समुदायों के बीच तनाव करने वाले जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे हास्यास्पद बात है कि वार्तालाप का वायस रिकार्डिंग भी वायरल हो गया तो पीड़ितों ने कारवाई की मांग किया

अब जानिए पुलिस के नकारेपन की अंदर की बात उक्त मामले में पुलिस ने आजतक कोई खोज-खबर नहीं लिया। वल्कि जिसके खिलाफ आधा दर्जन पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की खबर हो गई और प्रतिवादी घुम घुम कर पीड़ितों को भद्दी भद्दी गालियों से नवाज रहा है।जिसका मनोबल पुलिस बढ़ा रही है। कमजोर, पीड़ित के लिए बहादुरपुर पुलिस नहीं है। बहादुरपुर पुलिस शिकायती पत्रों को चेक किया तरह भंजा रही। लोगों का आरोप है कि आरोपी चौकी पर जाकर पुलिस से मिलकर लौट गाली दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *