एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार, महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले कलंदर गैंग के एक शातिर सदस्य को किया गिरफतार।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड उधमसिंह नगर

मयंक तिवारी 

सफल समाचार उधम सिंह नगर 

एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार, महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटने वाले कलंदर गैंग के एक शातिर सदस्य को किया गिरफतार।

कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र से महिला को सम्मोहित कर उसके गहने उतारकर फरार होने वाले दिल्ली के शातिर कलंदर गैंग के सदस्य को किया गिरफतार

 

कोतवाली रुद्रपुर पर दिनांक 22/07/2024 को वादिनी मुकदमा रामेश्वरी देवी पत्नी तेज सिंह निवासी सोढ़ी कालोनी डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश द्वारा तहरीरी सूचना अंकित कराई कि वह इंद्रा चौक के पास खड़ी थी तभी 3/4 लोगों ने उसको बातों में उलझाकर तथा सम्मोहित कर उसके जेवर उतरवा लिए और फरार हो गए उक्त सूचना पर कोतवाली रुद्रपुर पर FIR नंबर 402/ 2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना SI नवीन बुधानी के सुपुर्द हुई। दिनदहाड़े हुई उक्त घटना के खुलासे के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी देखे गए तो घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध कार व तीन चार लोग देखे गए तथा cctv फुटेज में घटना कारित करने वाली उक्त कार का दिल्ली को जाना प्रकाश में आया। टीम द्वारा दिल्ली जाकर कड़ी सुरागरसी पतारसी की गई तथा दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उक्त घटना में शेरुन पुत्र फारुख निवासी कलंदर कालोनी भलस्वा डेरी दिल्ली का नाम प्रकाश में आया। जिसके पते पर लगातार दबिश दी गई तो वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा।

      मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए कलंदर गैंग के मुख्य अभियुक्त शेरुन उपरोक्त को दिनांक 9/9/2024 को ब्लाक रोड वन स्टाप सेंटर रुद्रपुर के पास से वादिनी मुकदमा के चोरी गए आधार कार्ड तथा वादिनी मुकदमा के धोखे से चुराए गहनों को बेचकर उसके हिस्से में आए शेष पैसों 8800 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गैंग के अन्य तीन सदस्यों के नाम भी प्रकाश में आए है तथा घटना मैं प्रयुक्त कार ऑल्टो इनके द्वारा किए गए एक अन्य सम्मोहन के मामले में थाना रानीबाग दिल्ली में दाखिल है। शेष प्रकाश में आए अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी रहेगी। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

शेरून पुत्र फारुख खान

निवासी कलंदर कालोनी थाना भलस्वा डेरी थाना भलस्वा डेरी दिल्ली

हाल निवासी ग्राम चिरोड़ी थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

 

बरामदा माल

1. नकद 8800 रुपए 

2. वादिनी का आधार कार्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *