सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर सैंट एंड्रयू कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नैदानिक मनोविज्ञान रामेंद्र त्रिपाठी , जिला चिकित्सालय , मौजूद रहे। रामेंद्र जी ने आत्महत्या के संकेतों की पहचान ,खुली बातचीत का महत्व ,मदद प्राप्त करने के साधन इत्यादि के बारे में छात्र एवं छात्राओं को बताया ।इसी मौक़े पर प्रवक्ता JK पांडे ने बताया कि आत्महत्या कोई समस्या का समाधान नहीं है ,बल्कि यह कैसी चुनौती है जिसे सही समय पर सहायता प्राप्त करके टाला जा सकता है ।मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्वेता जॉनसन ने बताया कि आत्महत्या की बढ़ती समस्या के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करना बेहद ज़रूरी है तथा साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया ।इस मौक़े पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर फ़रहत बनो भी उपस्थित रही।
छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं का हल भी जाना।