विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
25 हजार रुपये का इनामिया गैंगेस्टर व गौ-तस्करी में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.09.2024 को थाना खड्डा, थाना हनुमानगंज व साइबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा अहिरौली बन्धा के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्ति द्वारा कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वह घायल हो गया जिनकी पहचान नौसाद उर्फ मूस पुत्र अजीमुल्लाह साकिन लतवामुरलीधर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल बिना न0 (माल मुकदमाती मु0अ0सं0-17/2024 धारा 379 भादवि थाना तमकुहीराज), अपराध से अर्जित 5,000/- रु0 नगद की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नौसाद उर्फ मूस पुत्र अजीमुल्लाह साकिन लतवामुरलीधर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर जो कि गैगेस्टर व गौ तस्करी के मुकदमें में वांटेड था एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा मु0अ0सं0 175/24, 193/24 व 261/24 में इसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके विरुध्द जनपद के कई थानों पर लगभग 01 दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।
अपराध का विवरण
अभियुक्त नौसाद उपरोक्त 2017-2024 तक गो-तस्करी व हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में अनवरत रुप से लिप्त रहा है। अपराध कारित करने में चोरी के दो-पहिया वाहनों का इस्तेमाल करता है। जिसका एक लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 330/2024 धारा 109, 61(2) बीएनएस 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त
नौसाद उर्फ मूस पुत्र अजीमुल्लाह साकिन लतवामुरलीधर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार)
विवरण बरामदगी
1-एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर
2-03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3-चोरी की 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल बिना न0 (माल मुकदमाती मु0अ0सं0-17/2024 धारा 379 भादवि थाना तमकुहीराज)
4-अपराध से अर्जित 5,000/- रु0 नगद।
अभियुक्त नौसाद उर्फ मूस पुत्र अजीमुल्लाह का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 170/2017 धारा 5ए/8 गोवध नि0 अधि0 थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 301/2019 धारा 147/148/323/336/504/506 भादवि थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 309/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4-मु0अ0सं0 55/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 99/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
6-मु0अ0सं0 134/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
7-मु0अ0सं0 175/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
8-मु0अ0सं0 193/2024 धारा 307 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
*9-मु0अ0सं0 261/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर*
10-मु0अ0सं0 17/2024 धारा 379 भादवि थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
11-मु0अ0सं0 240/2020 धारा 3/5ए गोवध निवारण अधिनियम व 307 भादवि व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कसया जनपद कुशीनगर
12- मु0अ0सं0 66/2020 धारा 289,307 भादवि0 थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पन्त साइबर थाना जनपद कुशीनगर मय टीम
2- थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर मय टीम
3-थानाध्यक्ष श्री अजय पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर मय टीम