आकाश राय
सफल समाचार प्रयाग राज
पिछले दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के छात्रनेताओं से जुड़ा रंगदारी का मामला आप सबके प्रकाश में आया होगा, जिसकी जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि यह मुक़दमा पूरी तरह से झूठा है क्योकि exampur नामक संस्थान से कोई मामला ही नहीं था, उपरोक्त के विषय पे CPDA (कैडेट पॉइंट डिफ़ेंस एकेडमी) संस्था का संचालक जितेन्द्र शर्मा ने छात्रो के एडमिशन का पैसा ले कर अपनी संस्थान को बन्द कर के तथाकथिक exampur संस्थान में अपना विलय कर लिया जिस स्थिति में छात्रो की शिकायत करने पर छात्रनेता की ज़िम्मेदारी निभाने हेतु राहुल परिहार सर पहुँचें थे तब जित्नेद्र शर्मा के उन छात्रनेताओं के सिपारिस पर पीड़ित छात्र को पैसा वापस करने से मना करते हुए फर्जी मुक़दमों में फँसाने का धमकी देने लगा जिस पर छात्रनेता द्वारा विनम्रता पूर्वक आग्रह किया गया तो जितेंद्र शर्मा द्वारा exampur के मालिक को आगे करते हुए फर्जी मुक़दमा दर्ज कराया गया !
exampur के मालिक विवेक कुमार द्वारा दिये गये वीडियो में स्थानीय पुलिस भी दिख रही अर्थात पुलिस के मौजूदगी में कोई कैसे रंगदारी माँग सकता मतलब कि यह प्रकरण पूर्ण रूप से कोचिंग मालिक एवं प्रबंधन के द्वारा पूर्वनियोजित थी जिसमे छात्रो कि हित में कार्यरत छात्रनेता को फर्जी मुक़दमा में अपराधी दिखाया जा रहा.
उपरोक्त विषय की निष्पक्षता से जाँच की जाये जिससे सब कुछ स्पष्ट जनता के सामने आये !