मयंक तिवारी
सफल समाचार उधम सिंह नगर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशन में कुंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अस्पताल से चोरी किए मोबाइलों के साथ 03 शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार।
कल दिनांक 18/09/2024 को श्री सोमप्रताप सिंह मुख्य प्रशासक के0वी0आर अस्पताल काशीपुर थाना क्षेत्र कुण्डा ने थाना कुण्डा में तहरीर दी कि उक्त के अस्पताल में दिनांक 17/18-09-2024.की रात्रि को अस्पताल में भर्ती मरीजो के तीमारदार क्रमश: 1- शंकर बेलवाल पुत्र प्रेम बल्लभ बेलवाल निवासी ढेला रामनगर जनपद नैनीताल, 2-धर्मपलाल सिंह पुत्र मनवर सिंह निवासी पीरुमदार रामनगर जनपद नैनीताल तथा 3- अस्पताल के सफाई कर्मी आशु कुमार पुत्र राधे सिंह निवासी आलमपुर चौहान ठाकुरद्वारा के कीमती एण्ड्रायड मोबाईल फोन क्रमश: आईफोन ,विवो तथा नोकिया को तीन अज्ञात चोरो द्वारा चोरी/झपट्टामारी की गयी है,तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0 F.I.R NO-303/2024 धारा 304(2)/305 B.N.S बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ,तथा अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी मण्डी उ0नि0 मनोहर चन्द के सुपुर्द की गयी ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये अस्पताल के अन्दर घुसकर चोरी / झपट्टामारी करने वाले अभियुक्तगण की शिनाख्त कर तीमारदारो के चोरी मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के दिशा निर्देषन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्ष कुण्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये तथा सी0सी0टी0वी फुटेज देखते हुये दिनांक 18-19/09/2024 रात्रि में चैकिंग के दौरान कुदइय्योवाला तिराहे के पास से रात्रि 2.00 बजे एक संदिग्ध कार बिना नम्बर प्लेट को चैक करने पर उक्त कार के अन्दर से मोबाईल चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण 1-नन्हे उर्फ महेश पुत्र सुरेश