भगवान राम है सत्य के पुरोधा – राजकुमार ठुकराल पुर्व विधायक

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

मयंक तिवारी 

सफल समाचार उधम सिंह को 

रूद्रपुर। रम्पुरा में श्री श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा कमेटी की ओर से आयोजित भगवान श्री राम की लीला के मंचन का पूर्व विधयक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ठुकराल एवं विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी संजय ठुकराल, जगदीश ठुकराल एवं राजकुमार भुसरी का आयोजकों ने स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम समाज के लिए आदर्श और परम पूजनीय हैं। रामलीला समाज को सही मार्ग पर चलना सिखाती है। मर्यादा में रहकर ही किसी व्यक्ति को कोई कार्य करना चाहिए। रामलीला से हर व्यक्ति को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राम लीला में भगवान श्रीराम ने रावण रूपी बुराई के उपासक को खत्म कर लोगों को सत्य के प्रति जागरूक किया। श्री ठुकराल ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को सत्य का पुरोधा बताते हुए कहा कि श्री राम एक आदर्श पुरुष थे जिन्होंने पिता की आज्ञा के पालन के लिए वनवास काटा। आज की युवा पीढी को भी अपने माता-पिता की आज्ञा माननी चाहिए। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को उनके पदचिह्नों पर चलने की सीख दी। 

पहले दिन रामलीला कलाकारों ने विभिन्न दृश्यों का मंचन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हिम्मत राम कोली, कांति कोली ,यादराम कोली ,लालमन कोली, किशन कोली ,शंकर कोली, राहुल कोली ,राम बहादुर कोली, आशीष श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, बंटी कोली, रुद्रा सिंह, राजकुमार कोली, अमन पांडे, आदि लोगों उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *