सफल समाचार गणेश कुमार
केंद्रीय श्रम संगठनों ने मजदूर कानून के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपश्रमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सरकार द्वारा बनाया गया नया मजदूर कानून मजदूरों के लिए होगा “काला कानून” साबित – हरदेव नारायण तिवारी(अध्यक्ष, इंटक)
सरकार चारों कानून को तत्काल समाप्त करें – इंटक
पिपरी, सोनभद्र।केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को उपश्रमायुक्त पिपरी सोनभद्र कार्यालय पर सोनभद्र के प्रमुख श्रमिक महासंघ इंटक, सी टू, एटक,एवं स्वतंत्रत श्रमिक संगठनों की ओर से एकदिवसीय “काला दिवस” मनाते हुए प्रदर्शन व उपश्रमायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी ने किया तथा संचालन सुरेन्द्र पाल ने किया।ज्ञापन में कहा गया है कि देश के निर्माण में लगे करोड़ो मजदूरों के हित मे भारत सरकार द्वारा बनाये गए 44 कानून समाप्त कर वर्तमान सरकार द्वारा चार नये कानून बना दिये गये है।जिसे तमाम संघर्ष एवं बलिदान देने के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ था।उसे पार्लियामेंट में बिना बहस किये बिल पास करके मजदूरों के हितों पर कुठाराघात किया गया है जिसके कारण पूरे देश के मजदूरों में भूचाल आ गया है।आज पूरे देश के मजदूर श्रमिक संगठन उपश्रमायुक्त कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति को उपश्रमायुक्त के माध्यम से ज्ञापन देते हुए माँग किया है कि चारों कानून को तत्काल समाप्त करें अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे देश का मजदूर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए विवस होगा।सभा के दौरान सीटू के जिला अध्यक्ष एस के चौबे,लाल चंद, राजेंद्र प्रसाद,प्रदीप कनौजिया, विशंभर सिंह, अवधराज सिंह शमीम अख्तर खान अजय राय आर पी त्रिपाठी अकमानी देवी मुन्ना खान इम्तियाज शेख मेघनाथ पासवान राजाराम भारती व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।