जाली करेंसी के मामलें में आया एक नया ट्विस्ट पकड़े गए दस आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य भी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर

जाली करेंसी के मामलें में आया एक नया ट्विस्ट

 

पकड़े गए दस आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य भी

 

तमकुहीराज  जाली करेंसी के मामले में आरोपियों से सपा और कांग्रेस का कनेक्शन जगजाहिर होने के बाद आज इस मामले में एक और जानकारी मिला हैं कि पकड़े गए आरोपियों में से एक सदस्य भाजपा का सदस्य हैं और पकड़े जाने के कुछ दिन पहले उसने सदस्यता ग्रहण किया हैं। उक्त आरोपी की पत्नी ने फोन पर रोते हुए बताया कि उसका पति अपने छोटे भाई के देर रात तक गायब रहने की सुचना थाने पर देने गया तो उसे वही बैठा लिया गया और उसका छोटा भाई वहां पहले से ही बैठाया था।

  उल्लेखनीय हैं कि जाली करेंसी के मामले में पकड़े गए दस लोगो में से एक नियाजुद्दीन ऊर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन का इस घटना से पहले इसी अठारह सितंबर को भाजपा का सदस्य बनने का प्रमाण मिला हैं। इस मामले में आरोपी बनाये गए मुन्ना की पत्नी ने सबीना ने आज फोन पर रोते हुए बताया हैं कि 21 सितंबर को रात में मेरे पति घर पर थे तो उनके छोटे भाई की पत्नी रोते हुए दस बजे रात को आयी और मेरे पति से बोली कि उसके पति घर नहीं आये हैं और उनका मोबाइल बंद आ रहा हैं आप जरा देखिए। अपने भयहु को रोता देख मेरे पति कस्बे में पता लगाते हुए किसी अनहोनी की आशंका से वह तमकुहीराज थाने पर पहुँच गए जहाँ पर उन्हें भी पुलिस के लोगो ने बैठा लिया। पीड़िता के अनुसार पुलिस ने पहले से ही उनके छोटे भाई को बैठा रखा था और यह सब इन दोनों के सगे भाई परवेज इलाही के कुचक्र के चलते हुआ हैं वह पहले से ही इन दोनों भाइयों पर फर्जी मुकदमा लिखा चूका हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं और पति टेम्पू चलाकर किसी तरह से जीवन यापन करते थे लेकिन पुलिस वालो ने उन्हें जबरिया फंसा दिया हैं इस बात की जाँच कराये जाने पर वास्तविक सच सबके सामने होगा। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगायत तमाम उच्चाधिकारियो के पास न्याय का गुहार लगाया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *