सफल समाचार गणेश कुमार
सोनभद्र में दलित उत्पीड़न की घटनाएं नहीं हो रही है कम
सोनभद्र ।आदिवासी दलित के साथ मारपीट कर पेशाब करने की दूसरी घटना है। आज 5 दिन पुरानी शक्तिनगर थाना क्षेत्र की घटना सोसल मीडिया से पता चला कि सोनभद्र में दर्जन भर मनबढ़ो ने दलित युवक को बेरहमी से पीटा, उसके बाद घायल युवक के ऊपर किया पेशाब, वीडियो वायरल किया गया। घटना के संबंध में आज जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के साथ आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता शक्तिनगर थाना में थानाध्यक्ष कुसुम शेखर सिंह द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित पत्र में अवगत कराया गया है कि सोनभद्र सहित उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों पर हो रहे हिंसा,अत्याचार और अमानवीय कृत्य के प्रति कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है, इसमें किसी जाति धर्म विशेष को देखकर कार्यवाही नही होनी चाहिए। सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सोसल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. बताया जा रहा है पीड़ित पवन खरवार पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसके ऊपर पेशाब किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया है। *जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा* जिले में इस तरह की अन्य घटनाएं भी हो चुकी हैं, चाहे चप्पलों पर थूक कर चटवाने की घटना हो, या कान में पेशाब करने का मामला है। इसके लिए कोई एक जाति वर्ग दोषी नहीं है। कुछ राष्ट्र, समाज विरोधी ताकतें और दबंग किस्म के लोग हैं। जिनको सत्ता सरकार का संरक्षण भी प्राप्त है, जिसके कारण ऐसे अमानवीय कृत्य करने से डरते नही है। इसलिए राज्यपाल महोदया से आग्रह है सोनभद्र सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में भी दबंगों को कानून और पुलिस का भय नहीं है। यह चिंताजनक है। अभी दो दिन पहले फतेहपुर में सरस्वती विद्या बाल मंदिर इंटर कॉलेज खागा में शोषित समाज की प्रतिभाशाली छात्रा प्रिया मौर्या ने दबंगों से छेड़ छाड़ से तंग आकर कॉलेज के तीसरे मंजिल से कूदकर आत्म हत्या कर ली। दोषी अभी भी बचकर घूम रहे हैं।ऐसे घटनाक्रमों से जहां कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं, वही देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही हो। चाहे वे किसी जाति, धर्म या वर्ग के हो। आज ज्ञापन देने मेंवरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष संतोष त्यागी,यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चौरसिया,जिला सचिव डॉ मनोज वैश्य,अनपरा नगर अध्यक्ष मनमोहन वैश्य,शक्तिनगर अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा, यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष सुभम मिश्रा,यूथ प्रदेश सचिव राकेश कुमार,पवन शर्मा शामिल रहे।