सुपर रिच पर टैक्स लगे – युवा मंच

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सुपर रिच पर टैक्स लगे – युवा मंच

10 नवंबर दिल्ली सम्मेलन की तैयारी के लिए छात्रों व शिक्षकों व नागरिकों से संवाद

अनपरा-सोनभद्र।सुपर रिच यानी बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करो, सरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरो और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करो जैसे सवालों पर 10 नवंबर को दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए आज छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों व नागरिकों से संवाद किया गया। संवाद में युवा मंच के राजेश सचान ने कहा कि देश में बेरोज़गारी की समस्या विकराल रूप धारण की ली है। लेकिन सरकार इसे स्वीकार करने के लिए भी तैयार नहीं है। देश में सरकारी विभागों में करीब एक करोड़ पद खाली हैं उन्हें भी भरने के लिए केंद्र सरकार गंभीर नहीं है।संविधान में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा है जिसका आशय ही है कि शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य व सरकार की जिम्मेदारी है। इन सवालों को हल किया जा सकता है बशर्ते आर्थिक नीतियों में बदलाव किया जाए और सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाया जाए जिससे इन मूलभूत सवालों को हल करने के लिए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकती है। युवा मंच अनपरा संयोजक ई. राम कृष्ण बैगा ने कहा कि इस पिछड़े इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का संकट बेहद चिंताजनक है। प्रदूषण की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि फ्लाई ऐश से ईंट बनाने से प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, युवाओं को स्वरोजगार हेतु ब्याजमुक्त ऋण व उत्पाद खरीद सुनिश्चित करने जैसे उपायों से जनपद में रोजगार का सवाल हल किया जा सकता है। अनपरा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने, डिबुलगंज में स्थित संयुक्त चिकित्सालय को पूरी क्षमता से संचालन का मुद्दा उठाया।भगवान अवधूत पीजी कॉलेज, ऊर्जांचल आईटीआई कालेज, जीआईसी अनपरा के अलावा डिबुलगंज व काशीमोड़ में व्यापारियों एवं अनपरा तापीय परियोजना के मजदूरों, कर्मचारियों से जनसंपर्क किया गया। संवाद में युवा मंच अनपरा संयोजक ई. राम कृष्ण बैगा, अभय द्विवेदी, तेजधारी गुप्ता, राम शकल गुप्ता, दिनेश सिंह, शम्भू, सुमित शर्मा, रमेश कुमार, पिंटू आदिवासी आदि शामिल रहे। रोजगार अधिकार अभियान के तहत सैकड़ों छात्रों व युवाओं से संवाद किया गया। बताया कि 6 अक्टूबर को रासपहरी म्योरपुर में 12 बजे से युवाओं की मीटिंग बुलाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *