सरकारी योजना का अधिकारी बताकर महिलाओ को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने व अन्य प्रलोभन देकर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल मय फर्जी पुलिस की वर्दी के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर

सरकारी योजना का अधिकारी बताकर महिलाओ को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने व अन्य प्रलोभन देकर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल मय फर्जी पुलिस की वर्दी के साथ गिरफ्तार

 

        दिनांक 04.10.2024 को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जनसुनवाई की जा रही थी जिसके दौरान आवेदिका श्रीमती जरीना खातून पत्नी रुस्तम अली निवासिनी ग्राम मधुरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक व्यक्ति जमील अहमद पुत्र मोफिल निवासी ग्राम भटनी हरैया थाना महुआ डीह जनपद देवरिया द्वारा अपने को सरकारी योजना का अधिकारी बताकर महिलाओ को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने व अन्य प्रलोभन देकर हमारे साथ 50 हजार रुपये की ठगी की गयी है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए थाना तुर्कपट्टी पर मु0अ0सं0 305/2024 धारा 319(2)/318(4)/316(2)/352/351(3) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 06.10.2024 को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा इण्डियन पेट्रोल पम्प से करीब 200 मीटर आगे (कसया से फाजिलनगर जाने वाले हाईवे पर) चौहान पट्टी मधुरिया कट के पास से उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित वान्टेट अभियुक्त जमील अहमद पुत्र मोफिल निवासी ग्राम भटनी हरैया थाना महुआ डीह जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल, फर्जी पुलिस की वर्दी जिसमें एक वर्दी सेट इन्सपेक्टर रैंक के अधिकारी तथा दूसरा वर्दी सेट पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी की है बरामद किया गया है। गिरफ्तरी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 319(2)/318(4)/316(2)/352/351(3) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

अपराध करने का विवरण

अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है कि वह खुद को सरकारी विश्वकर्मा योजना का अधिकारी बताकर महिलाओ को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने , सिलाई मशीन, सैलरी व अन्य समान अन्य प्रलोभन देकर थाना क्षेत्र तुर्कपट्टी की महिलाओ से डेढ़ लाख रुपये की ठगी किया है। अभियुक्त द्वारा कभी वर्दी पहनकर तो कभी सादे वस्त्रो में खुद को अधिकारी बताकर नौकरी एवं सामान दिलाने के नाम पर पैसा ले लेता है । इनका एक संगठित गैग है तथा इसने बताया कि मै कुछ दिन पुर्व थाना नाका हिण्डोला जनपद लखनऊ में रानी गैंग सदस्य के साथ पकड़ा गया था। जेल से छुटने के बाद यह अपने अपराध करने के तरीके को बदलकर भोली- भाली महिलाओ को अपने रुतबे का झांसा दिखाकर प्रलोभन देकर पैसे ऐठने का काम करता है। 

पंजीकृत/अनावरित अभियोग

3-मु0अ0सं0 305/2024 धारा 319(2)/318(4)/316(2)/352/351(3)/ 338/336(3)/340(2)/204/

205/2(30)/317(2) बीएनएस थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त

जमील अहमद पुत्र मोफिल निवासी ग्राम भटनी हरैया थाना महुआ डीह जनपद देवरिया 

बरामदगी का विवरण

1- चोरी की एक अदद मोटर साईकिल वाहन 

2-दो अदद मोबाईल फोन।

3-एक अदद पिट्ठू बैग, दो अदद पुलिस वर्दी, एक अदद आईडी DYSP रैंक एवं एक अदद आईडी इंन्पेक्टर रैंक (भारी मत्रा में वर्दी के प्रयोग में लाये जाने वाले सभी सामान)

3- एक अदद आधार कार्ड , 

3-जामा तलाशी से 1300/- रुपये।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 293/2019 धारा 406 भा0द0वि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2-मु०अ०सं० 192/2022 धारा 120बी/170/171/419/420 भा0द0वि0 थाना नाका हिण्डोला जनपद लखनऊ 

3-मु0अ0सं0 305/2024 धारा 319(2)/318(4)/316(2)/352/351(3)/ 338/336(3)/340(2)/204/

205/2(30)/317(2) बीएनएस थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1-SO श्री संजय कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

2-व0उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार राय थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 

3-उ0नि0 श्री आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम मय स्वाट टीम जनपद कुशीनगर 

 4-उ0नि0 श्री शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर मय टीम 

 5-उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मधुरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 

6- उ0नि0 श्री कैलाश यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 

7-का0 राहुल प्रसाद थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर 

8-का0 राजेश गुप्ता थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

9-का0 रामजी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *