कुशीनगर: कप्तानगंज कस्बे से 18 जुआरी गिरफ्तार, सूदखोर फरार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: कप्तानगंज कस्बे से 18 जुआरी गिरफ्तार, सूदखोर फरार

पडरौना कप्तानगंज कस्बे में काफी समय से सक्रिय जुए के 18 धंधेबाजों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इसमें शामिल एक सूदखोर मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कुशीनगर के अलावा देवरिया, महराजगंज के आरोपी शामिल हैं।

 

फरार आरोपी पर करीब दस माह पूर्व एक सभासद का अपहरण कर जमीन बैनामा कराने की कोशिश का केस दर्ज हुआ था। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

कप्तानगंज कस्बे में सूदखोरी के साथ जुआ का धंधा बड़े पैमाने पर चलता था। गैर जिले से भी जुआ खेलने के लिए लोगों का आना-जाना रहता था। एक दिन में लाखों का वारा-न्यारा होता था। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कप्तानगंज कस्बे के रेलवे ढाला के दाहिने तरफ नहर पटरी के पास एक झोपड़ी हैं, जहां जुआ खेलने और खेलाने की जानकारी मिली थी। कसया सीओ कुंदन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई, इसमें मौके से 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोरखपुर जिले के चौराचौरी थाना क्षेत्र के शत्रुघ्नपुर गांव निवासी पिंटू उर्फ ईश्वरचंद्र जायसवाल के पास से एक तमंचा, पांच लग्जरी वाहन, एक बाइक, ताश के पत्ते, 6.42 लाख रुपये बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार गैंग कस्बे में काफी दिनों से सक्रिय है। कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज जिले में स्थान बदलकर लोगों को जुआ खेलाता था। पिंटू उर्फ ईश्वर जायसवाल पर गोरखपुर और कुशीनगर जिले में दस से अधिक गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। 

इन जुआरियों की हुई गिरफ्तारी

– कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र सपहा निवासी इस्तेयाक उर्फ बब्लू, कसया नगर के पकवाइनार निवासी नजीर शाह, मुकेश मिश्रा, सेवरही थाना क्षेत्र के धुरियाकोट गांव निवासी सत्येंद्र यादव, महराजगंज जिले के सदर कोतवाली के नेता सूरहुरवा गांव निवासी श्यामसुन्दर यादव, सच्चिदानन्द, गोरखपुर जिले के पिपराईच थाना क्षेत्र के सिघावट गांव निवासी राकेश यादव जो कप्तानगंज कस्बे के गांधी नगर में रहता है। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी राजेश गुप्ता, कसया नगर के शक्तिनगर निवासी विजय जायसवाल, पडरौना कोतवाली के अहिरौली बुजुर्ग गांव निवासी अमर चौहान,क्रमानन्द चौहान,कसया थाना क्षेत्र के रामजानकी मठ वार्ड नंबर 13 निवासी रामबाबू मद्धेशिया, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव निवासी विनय कुमार सिंह, देवरिया सदर कोतवाली के देवरिया खास वार्ड नंबर सात निवासी अशोक यादव, देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र गौरी बुजुर्ग गांव निवासी रामकुमार यादव उर्फ शैलेष यादव, पडरौना कोतवाली के मटिहनिया कस्बा निवासी गणेश चौहान, कप्तानगंज कस्बा के वार्ड नंबर 13 निवासी रामगोपाल, गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शत्रुघ्नपुर गांव निवासी पिंटू जायसवाल उर्फ ईश्वरचंद्र जायसवाल शामिल हैं।

– एक वर्ष पूर्व भी चर्चा में आया था जुआ के धंधेबाज संजय 

कप्तानगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 हरिहरनाथ उत्तरी के भाजपा सभासद बैजनाथ चौहान का अपहरण हो गया था। उनकी पत्नी ने कप्तानगंज थाने में 20 अक्तूबर 2023 को सूदखोर भू माफिया के अलावा जुआ के धंधे से जुड़े संजय पटेल समेत सात सूदखोरों पर केस दर्ज कराया था। सभासद की पत्नी का आरोप था कि संजय पटेल समेत सात लोग कस्बे में सूदखोरी और जुआ का धंधा करते हैं। जुआ में हारने पर दस प्रतिशत ब्याज पर रुपये देते हैं। रुपये नहीं लौटाने पर दबाव बनाकर जमीन बैनामा करा लेते हैं। कई सफेदपोश और स्थानीय पुलिस की मदद से यह धंधा चलता है। जब यह मामला चर्चा में आया तो थानाध्यक्ष रहे विनय कुमार सिंह ने आरोपियों को बचाने के लिए तत्कालीन एसपी को गलत सूचना देकर गुमराह कर दिया था। इसके बाद पीड़ित गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे और मुख्यमंत्री से जनता दर्शन में शिकायत की थी। पुलिस सक्रिय हुई थी और सूदखोरों पर केस दर्ज हुआ था। आज भी कस्बे में सूदखोरों का दबदबा है। इन्हें कई सफेदपोशों का संरक्षण है। चर्चा है कि वांटेड आरोपी संजय पटेल को पुलिस के जाने से पहले सूचना मिल गई थी और वह मौके से खिसक लिया, क्यों कि जिस स्थान पर जुआ का धंधा चलता है। वहां वाहन नहीं जा पाएगा। पैदल ही पगडंडियों के रास्ते जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *