विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय विकास सेक्टर व डूडा अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यो तथा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
नगरीय विकास सेक्टर – नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यो व्यय धनराशि के सापेक्ष क्रय व अवशेष को स्थिति तथा विभिन्न संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कल देर सायं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर, पडरौना में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्गत धनराशि तथा अवशेष धनराशि की जानकारी गई एवं योजना के अन्तर्गत कराए कम्यूनिटी टॉयलेट, पब्लिक टॉयलेट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन), कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रासपोटेशन हेतु वाहन क्रय करने की स्थिति की जानकारी ली गई। बारी – बारी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के द्वारा योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने समस्त सभी नगर निकायों क्षेत्रों में कूड़ा कलेक्शन की गतिविधि को तीव्र करने, नगरीय स्वच्छता तथा नगरीय कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रतिदिन प्रातः सभी ई0ओ0 विभागीय वाट्सएप्प ग्रुप पर साफ-सफाई निरीक्षण की फोटो डालने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों के किनारे कहीं कूडे़ का ढेर नगरीय क्षेत्रों के आस-पास नही दिखें, केवल चिन्हित हॉटस्पाट पर ही कूड़े एकत्र व प्रबंधन करे।
नगरीय क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान तथा संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत साफ-सफाई पर विशेष बल दें एवं नियमित फॉगिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव के साथ-साथ नगरीय स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को तीव्रता प्रदान करे।
नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर, पडरौना व अन्य जिनकी अवधि पूर्ण हो गई है, वहॉ कॉमर्शियल दुकानों का टैक्स एसेसमेंट (कर मूल्यांकन) यथार्शीध्र करना सुनिचित करे। तथा गौ आश्रय स्थलों पर ठंड से पूर्व बचाव हेतु समुचित इन्ताजम करना सुनिश्चित करे। नगर निकायों के अन्तर्गत क्रियान्वित तथा निमार्णाधीन कार्यो की फोटोग्राफ्स पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिला नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत संचालित योजनाओं दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वरोजगार कार्यक्रम, व्यक्तिगत व समूह ऋण, समूह बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के वार्षिर्क लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष निविदाओं के कार्यो व अवशेष निविदाओं की प्रगति से भी अवगत कराया गया। समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी पात्र हो उन्हें शत-प्रतिशत सूचिता एवं पारदार्शिता के साथ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभन्वित करे। वेण्डर्स चिन्हित स्थानों पर ही वेण्डिंग करे, इसका भी ध्यान दें। नगरीय क्षेत्रों में वेण्डर्स के स्थान अधिशासी अधिकारी चिन्हित करे तथा पार्किग स्थलों पर भी ध्यान दें। उन्होने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर, प्रमुख तिराहे/चौराहे पर पथ प्रकाश हेतु लगी लाइटे सुचारू रूप से काम करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी आशुतोष , मो0 जफर, समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।