जल समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

जल समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन 

“हर घर नल जल योजना” 4 वर्ष बाद भी अधूरा ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंचा शुद्ध जल

सोनभद्र।आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश गौतम और विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल के साथ जल जीवन मिशन अधिशाषी अभियंता/मिशन संचालक सोनभद्र को हर घर नल जल से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से और योगी आदित्यनाथ स्वयं सोनभद्र आकर 22 नवंबर 2020 को फीता काटकर 2892 करोड़ के जल जीवन मिशन की शुभारंभ किया था और जनता को आश्वासन दिया था कि यह परियोजना मार्च 2024 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, जिससे हर घर नल जल पहुंचेगा, लेकिन आज 4 साल बाद भी आधे गांव में नल तक नहीं लग पाया है, कई क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिए खुदाई हो रही है। आवाज उठाने पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को प्रशासन से धमकी मिलती हैं। रॉबर्ट्सगंज विधान सभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने कहा हर घर नल जल के सप्लाई के समय में बदलाव होना चाहिए। जहां नल लगा है वहां भी कई नलों से दूषित पानी आने की सूचना मिली है। जहा पानी आ रहा वहा ऐसे समय पर आ रहा है, कभी 10 बजे कभी 11बजे, जब किसान मजदूर अपने कामों पर चले जाते है। आवाज उठाने पर ग्रामीणों को विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन का भय दिखाया गया है। अगस्त माह में कई आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के घर तक पुलिस गई थी। आज के कार्यक्रम में जशवंत मौर्या संयुक्त जिला महासचिव,दिनेश मौर्या वि0स0 महासचिव, राजेश प्रधान, अनवर अली, परदेशी पटेल, नागेंद्र मौर्या,मनोज डे,सुरेंद्र पटेल, प्रेम नाथ कनौजिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *