अनुग्रह परासर
सफल समाचार देवरिया
दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला का आयोजन 19 अक्टूबर को
देवरिया उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया है कि 19 अक्टूबर को एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला का आयोजन आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज पथरदेवा में किया जाना निर्धारित है, जिसमें प्रगतिशील / एचीवर किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, बैंकर्स, एन०जी०ओ० कृषि ज्ञान केन्द्र/विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों आदि विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्र के कृषि निवेश कम्पनियों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। साथ ही क्षेत्रीय किसान मेले में विभिन्न विषयों पर किसानों को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
जनपद के समस्त कृषकों को उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त तिथि को किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें। कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा गेंहू बीज, कृषि यन्त्र, कृषि रक्षा रसायन, उर्वरक इत्यादि का स्टाल लगाया जायेगा जिसमें ऑन लाइन पंजीकरण कराकर कृषक स्टालों से सीधे क्रय कर सकते हैं। किसान मेले में कृषक विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों/ योजनाओं की जानकारियां प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।