अजीत राय
सफल समाचार बलिया
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकले पी जी कालेज दादर आश्रम के एन एस एस स्वयंसेवियों ने किया चालकों व आम लोगों को जागरूक
सिकंदरपुर(बलिया)क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों द्वारा 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।उस के तहत 16 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण से निकली रैली में कालेज के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. एन. मिश्र, और डॉ. अनिल कुमार आदि ने भागीदारी निभाई।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र ने नागरिकों से अपील किया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कर अपनी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। इस रैली के माध्यम से महाविद्यालय के स्वयं सेवियों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के अन्तर्गत ‘न शौक ना मज़बूरी हेलमेट पहनना है जरुरी’, ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’, नारों के द्वारा सिकन्दरपुर -नगरा मार्ग पर राहगीरों को सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा के आवश्यक निर्देशों का पालन करने हेतु स्वयंसेवियों द्वारा प्रेरित किया गया। रैली के दौरान स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने बिना हेलमेट पहने वाहन पर सवार लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें हेलमेट लगाने का सुझाव दिया तथा चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने एवं उसकी उपयोगिता के बारे में सारगर्भित जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्लोगन और नारों के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण किया जा सकता है।