पास्को एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बलिया

अजीत राय 

सफल समाचार बलिया 

पास्को एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

 

सिकन्दरपुर /सहतवार (बलिया) थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0055/2023 धारा 363, 366A, 376D(A), 323, 504, 506 IPC व धारा 5G/ X पाक्सो एक्ट थाना सहतवार जनपद बलिया से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जो काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु मा. न्यायालय द्वारा निर्गत NBW, धारा 82 सीआरपीसी, धारा 83 सीआरपीसी का आदेश जारी किया गया था, को सहतवार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया 

 पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष सहतवार श्री दिनेश पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता ।

  थाना सहतवार पर पंजीकृत मु.अ.सं. 0055/2023 धारा 363, 366A, 376D(A), 323, 504, 506 IPC, व धारा 5G/ X पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित *वांछित अभियुक्त बब्लू कुमार पुत्र स्व. विनय राय निवासी बस्ती जलाल थाना दिघवारा जिला सारण छपरा (बिहार)* जो काफी लम्बे समय फरार चल रहा था जो मुकदमा उरोक्त में वांछित था जिसके विरूद्ध दिनांक 19.04.2023 को मा. न्यायालय श्रीमान् विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट/ अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 8 जनपद बलिया के द्वारा NBW जारी किया गया तथा दिनांक 26.02.2024 को मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका निर्गत की गयी थी जिसका तामिला थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.02.2024 को अभियुक्त के घर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए उसके दरवाजे पर एक प्रति चस्पा किया गया था । मा0 न्यायालय के निर्गत आदेश के क्रम वांछित अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु मिलने वाले संभावित स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिस दी जा रही थी किन्तु अभियुक्त उपरोक्त दस्तेयाब नही हो रहा था लगातार फरार चल रहा था । दिनांक 06.09.2024 को मा. न्यायालय द्वारा धारा 83 सीआरपीसी की आदेशिका निर्गत की गयी । निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास किया गया जिसके क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बब्लू कुमार पुत्र स्व. विनय राय निवासी बस्ती जलाल थाना दिघवारा जिला सारण छपरा (बिहार) को सहतवार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.10.2024 को समय करीब 08.10 AM रेलवे स्टेशन सहतवार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

 मुकदमा उपरोक्त में कुल 04 नफर अभियुक्त प्रकाश में आये थे जिनमें से 03 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, अभियुक्त बब्लू कुमार की गिरफ्तारी शेष थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *