विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन (कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/ परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.10.2024 को थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा कोतवाली पडरौना क्षेत्र से अवैध शराब में संलिप्त 03 अभियुक्तगण 1. विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू अग्रवाल पुत्र किशुन लाल अग्रवाल साकिन राजा बाजार खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2. लाल बाबू महतो पुत्र रामायण महतो निवासी ग्राम बखरी मदरसा थाना शिकारपुर जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार 3. राजन यादव पुत्र सरल यादव निवासी ग्राम बिजबानिया थाना सिरसिया जनपद बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 पीएम ( 480 पीस पाउच जिसकी धारिता 180 ml) व 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन बजाज पल्सर 125 सीसी वाहन सं0 UP57AV7177 की बरामदगी की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 715/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध का विवरण
अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जिसका संचालक विजय अग्रवाल उर्फ मिट्ठू अग्रवाल है इसके कई लाइसेन्सी शराब की दुकाने हैं बिहार में शराब बन्दी होने के कारण उन्ही दुकानो से शराब को निकाल कर वह अपने आवास विकास कालोनी वाले घर पर जमा करता है तथा अपने साथियों के सहायता से शराब को ले जाकर बिहार मे उचें दामो पर बेचकर अधिक धन अर्जित करता है । अभियुक्त विजय अग्रवाल उर्फ मिट्ठू अग्रवाल के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमें पंजीकृत हैं-
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 715/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1) विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू अग्रवाल पुत्र किशुन लाल अग्रवाल साकिन राजा बाजार खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
(2) लाल बाबू महतो पुत्र रामायण महतो निवासी ग्राम बखरी मदरसा थाना शिकारपुर जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार
(3) राजन यादव पुत्र सरल यादव निवासी ग्राम बिजबानिया थाना सिरसिया जनपद बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार
बरामदगी का विवरण (कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये)
1- 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM कुल 480 शीशी जिसकी धारिता 180 ml (कुल 86.4 लीटर)
2- एक अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर 125 सीसी वाहन सं0 UP57AV7177
अभियुक्त विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 54/2020 धारा 447/504/506 भा.द.वि. थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0 311/2016 धारा 147/323/427/452/504/506 भा.द.वि. थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3. मु0अ0सं0 23/2018 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4. मु0अ0सं0 120/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/419/420 भा.द.वि. थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5. मु0अ0सं0 715/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर (इसी मुकदमे मे गिरफ्तार)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ बाजार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3. उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
4. उ0नि0 आकाश कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
5. हे0का0 अजीत राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
6. हे0का0 अखिलेश यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
7. का0 रविप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
8. का0 हरिराम यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
9. का0 मनोज यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
10. का0 उमेश यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर