जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर

जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

 

गैरहाजिर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कार्मिकों का एक दिन वेतन बाधित करने एवं विलम्ब से आए कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने के डीएम ने दिए निर्देश

 

 जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज प्रातः 10.20 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के विलंब से उपस्थित होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराज़गी प्रकट की गई। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बारी- बारी से दो फ्लोरों पर स्थित विभिन्न चिकित्साधिकारी कार्यालयों यथा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय, जिला कुष्ठ रोग/लेप्रोसी अधिकारी कार्यालय, एडिशनल सीएमओ कार्यालय, डिप्टी सीएमओ कार्यालय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय, जिला होम्योपैथी अधिकारी कार्यालय, हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन कक्ष तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर  अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका, विभिन्न पटलों, अभिलेखों के रख रखाव का उचित प्रबन्धन, परिसर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया*। हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन कक्ष में उपस्थित कार्मिक से जनपद में रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल्स की संख्या पूछी गई । उपस्थित कार्मिक द्वारा पंजीकरण संख्या का उचित उत्तर नहीं देने पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया। तत्पश्चात कार्यालय में रखे विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया गया, फाइलों में गठित समितियों के बारे में पूछताछ की गई। पृच्छा के क्रम  अनुचित उत्तर देने एवं फाइलों में खामियां परिलक्षित होने पर तत्काल जिलाधिकारी द्वारा अलमारी को सिल कर दिया गया* तथा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर प्रपत्रों एवं अभिलेखों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त पटलों के निरीक्षण के उपरांत सीएमओ को निर्देशित किया गया कि नियमित अंतराल पर सभी पटलों का निरीक्षण करें एवं  किसी भी पटल पर कोई पत्रावली समयावधि के उपरांत लंबित न रहें

 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालयध्यक्षों से स्टाफ की उपस्थिति एवं उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान *प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की प्रगति, कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, अभिलेखों की भी समीक्षा की गई*। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि अटेंडेंस बायोमेट्रिक है। *बायोमेट्रिक प्रिंट आउट की समयावधि प्रातः 10.20 बजे के निरीक्षण के दृष्टिगत 16 कार्मिक अनुपस्थित, 24 कार्मिक उपस्थित एवं 23 कार्मिक विलंब से उपस्थित मिले*। गैरहाजिर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का *एक दिन का वेतन बाधित करने तथा विलंब से आए कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश* जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने , सेवा पुस्तिका अद्यतन रखने, गठित समितियों , हॉस्पिटल पंजीकरण अभिलेखों का उचित प्रबंधन एवं रख रखाव के निर्देश दिए। अनुपस्थित अधिकारियों में से जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी आदि प्रमुखत: अनुपस्थित रहे। 

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया, जिला होम्योपैथी अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, आर. एम. वी सिंह, आईडीएसपी यूनिट के श्री नेहाल, तथा अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *