अजीत राय
सफल समाचार बलिया
सहतवार पुलिस ने ग्राम वासियों के सहयोग से घर में घुसकर चोरी करने वाला 01 नफर अभियुक्त किया गिरफ्तार
सिकन्दरपुर, बलियाः पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों/ वांछित, अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के निकट पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष सहतवार दिनेश पाठक के कुशल नेतृत्व में सहतवार पुलिस टीम द्वारा ग्रामवसियों के सहयोग से वादिनी मुकदमा के घर में घुस कर चोरी करने वाले 01 नफर अभियुक्त मुकेन्दर खरवार पुत्र स्व0 सुकुल खरवार निवासी युसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, जिसके कब्जे से चोरी किए गये सामान सहित 01 अदद अवैध चाकू बबरामद किया गया । उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।
घटना का विवरण
दिनांक 26/10/2024 को वादिनी व वादिनी के देवरानी निवासिनी ग्राम मथौली दोनो परिवार के लोग खाना पीना खाकर सोये हुए थें कि करीब 02 बजे रात्रि को चार अज्ञात लोग घर के पीछे के दरवाजें से चोरी की नियत से वादिनी के घर में घुस गयें तथा परिवार के लोगों के कमरें बाहर से बन्द कर दिये और घर में मौजूद बक्से का ताला तोडकर मंगल सूत्र पायल और कुछ कपडें निकाल लिये तथा वादिनी की देवरानी के वक्सें का ताला तोड़कर 10,000/- दस हजार रूपये कान की सोनें की (एक जोडी) और चाँदी का पायल 2 जोडी) व नयी साड़ी निकाल कर भागनें लगें। जिसके बाद सोर मचानें पर गाँव के लोग तथा बगल के गाँव ताहिरपुर के लोगों द्वारा पीछा किया गया वादिनी द्वारा सोर मचानें पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से मारा गया जिससे वादिनी के घूटनें में चोटे आयी । गाँव के लोगों द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेन्दर खरवार पुत्र स्व0 शुकुल खरवार युसुफपुर मोहम्मदाबाद स्टेशन के पास जनपद गाजीपुर को पकड लिया गया जिसके पास से एक बक्सा बरामद हुआ जिसमें एक सोनें की लाकीट (मंगल सूत्र) व चूडी केश व बच्चों का कपडा मिला गया है। गांव वालों की मदद से चोर को लेकर थानें पर आयी हूँ सूचना दे रही हूँ आवश्यक कार्यवायी करनें की कृपा करें। चोर मुकेन्दर खरवार के पास से एक अदा चाकू भी मिला है । चोरी करने वाले 03 चोर भाग गये । उक्त सूचना पर तत्काल थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है । शेष चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगा दी गयी हैं शीघ्र ही, शेष अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जाएगी
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 262/2024 धारा 331(4),307,317(2) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सहतवार, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मुकेन्दर खरवार पुत्र स्व0 सुकुल खरवार निवासी युसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
बरामदगी
1. 01 अदद बक्सा
2. 01 अदद सोने की लाकिट (मंगल सूत्र)
3. 01 अदद चूड़ी केस
4. कपड़े
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थाना सहतवार पुलिस टीम
2. ग्रामवासी