विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु / श्रम बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न
बैठक दौरान उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु / श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक में उद्यमियों की मांग पर राजकीय औद्योगिक आस्थान पडरौना के पार्क की भूमि के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिसके क्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जिले स्तर से कार्यदायी संस्था- उ०प्र०लघु उद्योग निगम लि0, कानपुर के सहयोग से इस्टीमेट तैयार कराकर स्वीकृति की कार्यवाही हेतु उद्योग निदेशालय, उ०प्र० को प्रेषित कर दिया गया है तथा उद्योग निदेशालय उ०प्र० द्वारा बताया गया है कि प्रस्ताव पर शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिसकी औपचारिक सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। शीघ्र ही उद्योग निदेशालय से प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त मे० कुशीनगर साल्वेक्स, कुसुम्हां, रामकोला के इकाई स्थल पर विद्युत कनेक्शन हेतु पोल ले जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने विषयक समस्या को समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। प्रकरण पर विचार विमर्श उपरान्त जिलाधिकारी / अध्यक्ष द्वारा एस०डी०एम०, कप्तानगंज से वार्ता कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक दौरान मे० नाथानी इण्डस्ट्रीज एवं मे० मनभावती प्लाईवुड, जं० चौरिया, पडरौना के सम्पर्क मार्ग को पक्का कराने हेतु अनुरोध किया गया। मेसर्स डॉ० के०डी०सिंह पैरामेडिकल कॉलेज, पकड़ी त०-मैनपुर, कसया के लंबित धारा-80 के प्रकरण को निस्तारित कराये जाने हेतु समिति से अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित एस०डी०एम०, कसया से वार्ता कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
मेसर्स एनीड्रग्स फार्मा इण्डस्ट्रीज, भैंसहां, चकदेइयां, कसया के इकाई स्थल की भूमि सीमांकन कराने विषयक लम्बित प्रकरण को शीघ्र निस्तारित कराये जाने हेतु समिति से अनुरोध किया गया. जिसपर जिलाधिकारी ने एस०डी०एम० कसया को शीघ्र प्रकरण निस्तारण हेतु निर्देशित किया । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा उ०प्र० ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के एम०ओ०यू० क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें पशुपालन विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग एवं पर्यटन विभाग की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि एक माह में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें, ताकि सी०एम० डैशबोर्ड पोर्टल पर जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके।
इसके अतिरिक्त निवेश मित्र पोर्टल पर जिले के उद्यमियों/निवेशकों के विभिन्न विभागों से समयबद्ध स्वीकृतियों जारी किए जाने हेतु प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लि० एवं हथकरघा विभाग के लम्बित प्रकरणों की अतिशीघ्र निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ०डी०ओ०पी० ऋण योजनान्तर्गत प्रगति समीक्षा के दौरान जनपद की प्रगति मानक के अनुरूप पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति एलडीएम / बैंकर्स के सहयोग से शीघ्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिला श्रम बन्धु की बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में श्रमिकों द्वारा आवेदन कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त व्यापार बन्धु की बैठक में किसी व्यापारी की कोई समस्या प्राप्त नहीं हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, सीवीओ डॉ रविंद्र, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल एवं अन्य उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।