विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
पूर्ण उत्साह उमंग के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
जिलाधिकारी ने “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ
शासनादेश संख्या-326/ चालिस-2024/बजट (2) / 2019 लखनऊ दिनांक 13 जून, 2024 व शासनादेश संख्या-भास-01/ चालीस-2024-18(3) 2021 दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 के अनुपालन में स्वतंत्र भारत के वास्तुकार “लौह पुरुष” सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर, 2024 के स्थान पर आज दिनाक 29 अक्टूबर 2024 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, प्रेम कुमार राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्र भारत के वास्तुकार “लौह पुरुष” सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (चित्र) पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई । उन्होंने कहा हम सभी को एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहना होगा तथा अपने देश /जनपद वासियों के बीच एकता का संदेश फैलाने का प्रयास करना होगा।यह स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रुप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्वता को सुदृढ़ करने का दिन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष की जयंती मनाई जा रही है ।आजादी के समय भारत की छोटी बड़ी रियासतों को एकता के सूत्र में पिरो कर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा अखंड भारत का निर्माण करने का काम किए है। अखंड भारत के निर्माण के साथ साथ स्वंतत्रता संग्राम में दिए गए उनके योगदानों को याद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आइए हम सब मिलकर यह शपथ लेते है की हम सब मिलकर देश की एकता ,अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा , अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, उपजिलाधिकारी न्यायिक आशुतोष, श्री प्रिंस, उप जिला मजिस्ट्रेट, जनपद स्तरीय अधिकारीगण , समस्त कलेक्ट्रेट सहायक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।