शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
युवा बढ़-चढ़कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं: डीएम
1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा कर सकते हैं आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली छात्राओं को फॉर्म-6 वितरित कर, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत युवाओं और छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जाएंगे, साथ ही मृतकों और स्थायी रूप से अन्यत्र निवास कर रहे लोगों के नाम हटाए जाएंगे, जिससे मतदाता सूची अधिक सटीक और त्रुटिरहित बन सके।
जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का आह्वान किया, ताकि सभी योग्य मतदाताओं का समावेश हो सके और लोकतंत्र को मजबूती मिले। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत वे युवा, जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। किसी भी प्रकार के संशोधन जैसे नाम, आयु, लिंग, फोटो या स्थान परिवर्तन के लिए फार्म 8, और मृत या अन्यत्र निवास करने वाले मतदाताओं के नाम हटाने हेतु फार्म 7 का उपयोग किया जा सकता है। डीएम ने यह भी कहा कि जिन घरों में नई बहुएं आई हैं, वे भी आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकती हैं। सभी फॉर्म बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास उपलब्ध हैं। इसके अलावा, मतदाता www.voters.eci.gov.in वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। विशेष अभियान के दौरान बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत 9, 10, 23 और 24 नवंबर 2024 को बूथ स्तर पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक कर लिया जाएगा, और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा कर उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।