प्रभु का शरण ही है माया से बचने का एक मात्र उपाय – आचार्य शिवराम जी महराज

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मुहम्मद

देवरिया जनपद के खुखुन्दू ग्राम सभा के पईलहा टोले में स्वर्गीय श्रीमती गुजराती देवी के स्मृति में और श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं ब्रह्मा स्थान के पवित्र जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में गोता लगाने के लिए श्री मद भागवत कथा का प्रथम दिवस का शुभारंभ हुआ

आचार्य श्री शिवराम महाराज जी के श्री मुख से प्रथम दिन को कथा में भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया और गोकर्ण जी की कथा में गोकर्ण जी अपने पिता को उपदेश दे रहे है माया से बचने का एक ही उपाय है हमें गोविंदा की शरणागति करनी पड़ेगी भगवान स्वयं कहते हैं ज्ञान वैराग्य के साथ साथ विशेष भक्ति से भगवान जी के चरणों में स्थान प्राप्त किया जा सकता हैआचार्य श्री शिवराम महाराज जी के श्री मुख से प्रथम दिन को कथा में भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया और गोकर्ण जी की कथा में गोकर्ण जी अपने पिता को उपदेश दे रहे है माया से बचने का एक ही उपाय है हमें गोविंदा की शरणागति करनी पड़ेगी भगवान स्वयं कहते हैं ज्ञान वैराग्य के साथ साथ विशेष भक्ति से भगवान जी के चरणों में स्थान प्राप्त किया जा सकता है।

कथा में यजमान रामानन्द राय, सत्यप्रकाश राय, संजय राय, नन्द जी राय, पुनीत राय, सोनू राय, चन्दन राय, रामप्रताप राय, नितिन राय व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *