विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा मनाया गया विधिक सेवा दिवस, निकाली गयी जागरूकता रैली
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में आज ए०डी०आर० भवन दीवानी न्यायालय तथा तहसील पडरौना क्षेत्र में जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर के बगल में स्थित श्रमिक सुविधा केन्द्र पर विधिक सेवा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के अपर जिला जज / सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने की। यह दिवस प्रति वर्ष 09 नवम्बर को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य व्यक्तियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में ज्ञान प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना तथा अधिक समतापूर्ण समाज को बढ़ावा देने के लिये संघर्ष समाधान के तंत्र को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का महत्व एक उत्सव मनाने से कहीं अधिक है यह मुफ्त कानूनी सहायता की उपलब्धता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाता है तथा व्यक्तियों को प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर तथा बेसिक शिक्षा विभाग के संहयोग से एक जागरूकता रैली भी निकाल गयी। जागरूकता रैली ए०डी०आर० भवन से होते हुये पूरे न्यायिक परिसर होते हुये रविन्द्र नगर स्थित माध्यमिक विद्यालय परिसर पर जाकर समाप्त हुई।
श्रमिक सुविधा केन्द्र पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के साथ भी विधिक सेवा दिवस मनाया गया। श्रमिक सेवा केन्द्र के समन्यक रामवृक्ष गिरि ने बताया कि श्रमिक सुविधा केन्द्र एक्शन एड एसोसिएशन जनपद कुशीनगर में गरीब, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को विधिक सेवा के तहत जागरूक करने का कार्य करती है।
इस कार्यक्रम में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के डिप्टी प्रवीण कुमार दूबे, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के असिस्टेंट राकेश मिश्रा तथा पैनल अधिवक्तागण व मध्यस्थ अधिवक्तागण नागेन्द्र पति त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय, कृष्ण प्रताप सिंह, परितोष शुक्कु, शमशुलहक रामचन्द्र कुशवाहा, राजेश कुमार पाठक, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विजय कुमार विश्वकर्मा, राजकिशोर यादव, धनन्जय मणि त्रिपाठी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय रविन्द्र नगर की सहायक अध्यापक हर्षिता शुक्का, शिक्षामित्र शालिनी, अनुदेशक पंकजा सिंह तथा स्काउट गाइड के जिला शिक्षक नीरज बंका व अन्य लोग उपस्थित रहे। श्रमिक सुविधा केन्द्र की ओर से सामुदायिक कार्यकर्ता रामबहाल सिंह, दिनेश प्रसाद, सामुदायिक प्रशिक्षक राजू प्रसाद, दुर्गा देवी, पैरालीगल वालेन्टियार अमिताभ श्रीवास्तव तथा श्रमिक जगदीश प्रसाद, नंदू प्रसाद, छेदी प्रसाद, घरभरन प्रसाद, हरदेव प्रजापति, मनावती देवी, डहरिया प्रसाद, आशा देवी, विश्वनाथ यादव व अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे।